/newsnation/media/media_files/2025/01/09/F1pPAd4iISXgFkcYYuER.jpg)
युजवेंद्र चहल की मिस्ट्री गर्ल का हुआ खुलासा
who is mystery girl with yuzvendra chahal: युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बीते कुछ समय से उनकी और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही है. इतना ही नहीं इन अफवाहों के बीच कपल ने जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया तो वहीं दूसरी तरह दोनों ने अपनी साथ की तस्वीरों से लेकर शादी की तस्वीरों तक को सोशल मीडिया से हटा दिया. ये सब देखकर फैंस ये क्यास लगाने लगे कि हो न हो अब इस कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा.
मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे थे चहल
अभी फैंस इन खबरों के बीच उलझे ही थे कि इसी बीच टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के वीडियो ने लोगों का माथा और घूमा दिया. जब चहल बीते दिनों एक मिस्ट्री गर्ल के साथ होटल के बाहर नजर आए तो ये नजारा देख हर कोई चौंक गया. इतना ही नहीं इस दौरान चहल कैमरा को देखकर मुंह तक छुपाने लगे थे.
फैंस ने खोज निकाला मिस्ट्री गर्ल का नाम
वहीं चहल के इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई यही कयास लगाने लगा कि उनका एक्सट्रा मैरिटल अफेयर है, जिसकी वजह से उनका तलाक हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोग ये पता लगाने में जुट गए कि आखिर चहल के साथ नजर आई मिस्ट्री गर्ल है कौन. हालांकि काफी तिकड़म लगाने के बाद फैंस उस मिस्ट्री गर्ल का नाम खोजने में कामयाब रहे. आइए आपको बताते हैं चहल के साथ नजर आई मिस्ट्री गर्ल का नाम.
जानिए कौन है वो मिस्ट्री गर्ल?
बता दें कि चहल के साथ ब्लैक डेनिम के उपर नीली स्वेटर पहने नजर आई लड़की का नाम महविश है, जो कि पॉपुलर आरजे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब महविश को चहल के साथ देखा गया हो. इससे पहले दोनों साथ में क्रिसमस भी सेलिब्रेट कर चुके हैं, जिसकी तस्वीर महविश ने अपने इंस्टा पर भी शेयर की है. इस दौरान महविश और चहल के साथ कई अन्य दोस्त भी साथ में लंच करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में महविश रेड स्वेटर पहने काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि दोनों ओपन रिलेशनशिप में तो नहीं. हालांकि फिलहाल चहल और महविश सिर्फ दोस्त है या कुछ और इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बेहद खूबसूरत हैं महविश
बता दें कि आरजे महविश खूबसूरती में धनश्री को टक्कर देती है. महविश सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं, जहां उन्होंने अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हुई हैं. इन तस्वीरों में उनका स्टाइल और ग्लैमर देखते ही बनता है. इंस्टा पर उन्हें 1.4 मिलियन लोग फाॅलो करते हैं. महविश जानी-मानी रेडियो जॉकी के अलावा एक्ट्रेस भी हैं. खबर है महविश जल्द ही किसी शो में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के मिस्ट्री गर्ल संग दिखने का बाद, धनश्री वर्मा ने निकाली अपनी भड़ास, कह डाली ये बात