बिन ब्याही मां बनी थी ये एक्ट्रेस, हर तरफ हुई थी थू-थू, परिवार ने भी छोड़ दिया था साथ

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, बिन ब्याही मां बनी थी. वहीं इसके बाद उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, बिन ब्याही मां बनी थी. वहीं इसके बाद उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Neena Gupta a became mother without getting married actress was ridiculed by everyone even family left her

Birthday Special: इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी पास्ट की स्टोरी काफी दर्द भरी रही हैं. इसी के चलते इन एक्ट्रेसेस को कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा था. वहीं इस खबर में हम भी आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जो बिन ब्याही मां बन गईं थीं और इसके बाद उनके सामने कई परेशानियां आई थी. तो चलिए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

ये है वो एक्ट्रेस 

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि नीना गुप्ता हैं. हर कोई जानता है कि नीना गुप्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उनका फिल्मी करियर शानदार रहा है. मगर नीना की प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही.

बिना शादी के मां बन गई थीं नीना 

दरअसल, नीना गुप्ता बिना शादी के ही मां बन गई थीं. नीना ने अपनी किताब 'सच कहूं तो' में बताया है कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था, तो वो बहुत ज्यादा खुश हुई थीं. मगर फिर भी वो कोई फैसला लेने से पहले पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ( उस समय नीना के बॉयफ्रेंड) से सलाह लेना चाहती थीं. जब रिचर्ड ने कहा कि वो उन्हें इस चीज में सपोर्ट करेंगे तो नीना ने राहत की सांस ली थी.

'मैं प्रेग्नेंट हो गई थी'

विवियन रिचर्ड्स संग अपने अफेयर पर नीना ने बताया कि क्रिकेट मैच देखने के बाद वो डिनर पर विवियन से मिली थीं. इसके बाद फिर दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. इस दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं. नीना ने कहा- 'विवियन और मेरा अफेयर था. मैं प्रेग्नेंट हो गई थी. मुझे जब प्रेग्नेंसी का पता चला था, तब तक वो वापस जा चुके थे. ऐसे में कई लोगों ने मुझे अबॉर्शन कराने की सलाह दी थी. कुछ लोगों ने सिंगल पेरेंट होने के खतरों के प्रति आगाह किया.'

'मैं आपके बेबी को जन्म दूं तो?'

'मैंने सबकी बातें सुनी थीं. मुझे पता है वो लोग भी चिंता में थे. लेकिन एक बार जब मैं घर वापस आई और अकेली थी, तो मैंने खुद से पूछा- तुम क्या सोचती हो? यह तुम्हें कैसा महसूस कराता है? जवाब था- मैं खुश हूं.' नीना आगे बोलीं- 'मुझे इस चीज की समझ थी कि ये फैसला सिर्फ मेरा नहीं है, क्योंकि कोई और भी इसका हिस्सा था. बेबी के पिता विवियन का भी बराबर का हक था. तो मैंने एक दिन उन्हें कॉल किया और कहा- मैं प्रेग्नेंट हूं. अगर मैं आपके बेबी को जन्म दूं तो क्या आपको कोई प्रॉब्लम होगी?'

ये एक बहुत ही अलग तरह का रिश्ता था' 

नीना ने कहा, 'विवियन भी सुनकर खुश हुए थे और उन्होंने बेबी को रखने की बात कही. तब मुझे लगा कि मैं सही कर रही हूं. मैं अपना बच्चा चाहती थी,  लेकिन पिता की मर्जी के बिना नहीं. इसलिए जब विवियन का सपोर्ट मिला तो मैं खुश हो गई थी.' नीना ने आगे बताया कि 'विवियन पहले से शादीशुदा थे. लेकिन मसाबा के जन्म के बाद विवियन से जितना हो पाया उन्होंने अपनी बेटी को उतना सपोर्ट किया.' नीना बोलीं- 'हमारा रिश्ता कुछ सालों तक चलता रहा और हमारे बीच कुछ खूबसूरत पल भी आए और कुछ बुरे पल भी. यह लॉन्ग डिस्टेंस और एक बहुत ही अलग तरह का रिश्ता था.' 

आधी रात को निकाल दिया था घर से बाहर

नीना ने एक इंटरव्यू में बातचीत में बताया था कि वो बेटी मसाबा के साथ कुछ समय के लिए बेघर भी हो गई थीं. नीना को आधी रात को उनकी आंटी ने घर से बाहर कर दिया था. नीना ने बताया था, 'मसाबा उस वक्त छोटी थी. मेरी आंटी उसी देखभाल में मदद करती थी. लेकिन एक दिन उन्होंने मुझे आधी रात को घर से बाहर निकाल दिया. मेरे पास कोई पैसे नहीं थे. उस रात मेरे पास कहीं जाने को जगह नहीं थी.'

नीना ने आगे बताया, 'फिर मेरे अंकल को बुरा लगा और वो मुझे अपनी सास के एक घर पर छोड़ आए जो 20 साल से बंद था. वहां बहुत गंदगी थी. मेरे पास छोटा बच्चा था, मैंने उस घर की सफाई की. लेकिन कुछ समय बाद मुझे वहां से भी निकाल दिया गया था.'

ये भी पढ़ें: ह‍िना खान सोने के तारों से सजी साड़ी में बनीं दुल्‍हन‍, मेहंदी से लेकर ज्वेलरी तक ने खींचा ध्यान

Entertainment News in Hindi Neena Gupta latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें birthday neena gupta neena gupta daughter neena gupta birthday neena gupta age Happy Birthday Neena Gupta neena gupta aunty thorwn her out of the house
      
Advertisment