/newsnation/media/media_files/2025/06/04/MLO38TAuJrjMuIEJL0AF.jpg)
Hina Khan Rocky Jaiswal Marriage
Hina Khan Rocky Jaiswal Marriage: इस समय टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, आपको बता दें कि टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये बड़ी खुशखबरी दी है. वहीं हिना खान का वेडिंग लुक देखकर फैंस उनपर फिदा हो गए हैं. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं हिना खान के वेडिंग लुक के साथ-साथ उनकी और रॉकी की लव स्टोरी के बारे में...
हिना खान का वेडिंग लुक
हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग की तस्वीरों को शेयर करके हर किसी को हैरान कर दिया है. जी हां, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं बात करें उनके लुक की तो एक्ट्रेस ने पिस्टल ग्रीन कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर की साड़ी पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने लाइट पिंक का दुपट्टा भी भी कैर्री किया हुआ है.
वहीं हिना खान की इस वेडिंग साड़ी में एक खास चीज भी है. और वो ये है कि उनकी साड़ी में सोने और चांदी के धागों से डिजाइन बनाया गया है. वहीं इस साड़ी में हिना और रॉकी का नाम भी बड़े प्यार से लिखा गया है. बता दें, हिना खान की इस साड़ी को जाने माने डिजानर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.
रॉकी जयसवाल भी दिखे हैंडसम
इसके अलावा उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ है और एक्ट्रेस ने बेहद कम जूलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया है. इसके अलावा, उन्होंने अपने हाथों और पैरों में बेहद खूबसूरत मेंहदी भी लगाई हुई है. वहीं बात करें रॉकी जायसवाल की तो वो भी ऑफ वाइट् कलर के कुर्ते पाजामे में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
हिना खान और रॉकी जयसवाल की लव स्टोरी
वहीं अगर बात की जाए दोनों की प्रेम कहानी की तो, 2009 में हिना खान ने स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से डेब्यू किया था. इसी शो में रॉकी भी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. ऐसे में हिना और रॉकी की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर ही हुई थी. हिना के बारे में बात करते हुए रॉकी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहली बार हम दोनों सेट पर मिले थे. रॉकी ने ये भी कहा था कि हिना खान सबसे अच्छी महिला हैं. वहीं बता दें कि साल 2014 में हिना खान और रॉकी जयसवाल ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया.
इसके अलावा, हिना ने साल 2016 में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद इनके रिश्ते पर मुहर लग गई थी. वहीं हिना के पिता के निधन पर रॉकी उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम भी बनें थे. इसके अलावा जब से हिना खान के कैंसर की खबर सामने आई थी, तब से ही कुछ लोग ये भी कह रहे थे कि अब ये हिना को छोड़ देगा. लेकिन अब दोनों ने 11 साल बाद शादी करके हर किसी के मुंह पर ताला लगा दिया है.
ये भी पढ़ें: S. P. Balasubrahmanyam कहलाते थे सलमान खान की आवाज़, सबसे ज्यादा गाने गाकर बनाया था रिकॉर्ड