S. P. Balasubrahmanyam कहलाते थे सलमान खान की आवाज़, सबसे ज्यादा गाने गाकर बनाया था रिकॉर्ड

S. P. Balasubrahmanyam Birth Anniversary: एक दौर था जब एसपी बालासुब्रमण्यम सलमान खान की आवाज बन गए थे और उन्होंने बैक टू बैक कई सफल गाने गाए, जिसे आज भी लोग खूब पसंद करते हैं.

S. P. Balasubrahmanyam Birth Anniversary: एक दौर था जब एसपी बालासुब्रमण्यम सलमान खान की आवाज बन गए थे और उन्होंने बैक टू बैक कई सफल गाने गाए, जिसे आज भी लोग खूब पसंद करते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
S. P. Balasubrahmanyam was known voice of Salman Khan he made record by singing maximum number of songs
S. P. BalasubrahmanyamBirth Anniversary: दुनिया भर में अपनी शानदार आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले फेमस सिंगर एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी उनके गये हुए गाने लोगों को खूब पसंद हैं. वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के कई सुपरहिट गाने दिवंगत सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने गाए थे.
Advertisment

बहुत से लोग सलमान खान के गानों की प्लेलिस्ट बनाते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बालासुब्रमण्यम के गाने शामिल होते हैं. जी हां, एक दौर था जब एसपी बालासुब्रमण्यम सलमान खान की आवाज बन गए थे और उन्होंने बैक टू बैक कई सफल गाने गाए, जिसे आज भी लोग खूब पसंद करते हैं. तो चलिए आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें. 

बालासुब्रह्मण्यम की बॉलीवुड में थी खास पहचान

आपको बता दें कि एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम ने हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक विशेष पहचान बनाई थी. उन्हें सलमान खान की आवाज के रूप में जाना जाता था. सलमान की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) के सारे गानों को बालासुब्रह्मण्यम ने ही गाया था, जो उस समय बेहद लोकप्रिय हुए और तो और वो गाने आज भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. इसके बाद सलमान के करियर के शुरुआती दौर में उनके ज्यादातर गानों को बालासुब्रह्मण्यम ने ही आवाज दी थी.

कई भाषाओं में गाने गाकर रचा इतिहास

बता दें, एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू भाषा में एक गाने से की थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़, तमिल, मलयालम, हिंदी सहित कुल 16 भाषाओं में 40,000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाले सिंगर के रूप में दर्ज है. वहीं सिंगिंग के अलावा बालासुब्रह्मण्यम एक म्यूजिक डायरेक्टर, अभिनेता, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म निर्माता भी थे. इसके साथ ही उन्हें पद्मश्री (2001) पद्म भूषण (2011) से भी सम्मानित किया जा चूका है. 

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में हुआ विराट कोहली का ग्रैंड वेलकम, लाखों लोगों की भीड़ ने लगाए RCB के नारे, अनुष्का शर्मा ने दिखाई

S. P. Balasubrahmanyam Salman Khan Singer S. P. Balasubrahmanyam S. P. Balasubrahmanyam Birth Anniversary latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Salman Khan Entertainment News in Hindi
Advertisment