/newsnation/media/media_files/2025/12/27/neelkamal-singh-new-year-new-bhojpuri-song-daru-ke-peti-poster-release-2025-12-27-17-31-30.jpg)
Neelkamal Singh Photograph: (Instagram)
Neelkamal Singh New Bhojpuri Song: न्यू ईयर की मस्ती शुरू होने से पहले ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. इस बीच नीलकमल सिंह एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जैसे ही उन्होंने अपने अपकमिंग सॉन्ग 'दारू के पेटी' का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया, फैंस में एक्ससाइटमेंट बढ़ती नजर आ रही है. पोस्टर देखकर इतना तो तय है कि ये गाना भी नीलकमल के पुराने पार्टी ट्रैक्स की तरह ही धमाकेदार होने वाला है. नए साल पर अगर कोई गाना सबसे ज्यादा बजने वाला है, तो उसमें नीलकमल का नाम होना तय माना जा रहा है.
जारी हुआ नए गाने का पोस्टर
पोस्टर की बात करें तो उसमें नीलकमल सिंह बिल्कुल पार्टी मूड में दिखाई दे रहे हैं. बैकग्राउंड में बार जैसा सेटअप, साथ में ग्लैमर का तड़का और हाथ में दौर की बोतल फुल पार्टी सॉन्ग वाइब दे रहा है. गाने के बोल धीरज बबुआन ने लिखे हैं और म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. आपको बता दें, धीरज बबुआन और शुभम राज ने पहले भी कई हिट्स दे चुके हैं.
इस दिन होगा रिलीज
अगर नीलकमल सिंह के पिछले गाने 'दिल्ली एनसीआर' की बात करें, तो उसने पहले ही दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया था. उस गाने में श्वेता महारा के साथ नीलकमल की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. ऐसे में अब बस इंतजार है उस दिन का जब ये 'दारू के पेटी' गाना रिलीज होकर न्यू ईयर की पार्टी में जान डाल देगा. हालांकि, ये पक्का नहीं ये ये गाना कब रिलीज होगा लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये गाना न्यू ईयर के दिन रिलीज हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan की 'बैटल ऑफ गलवान' का शानदार टीजर जारी, भाईजान ने फैंस को बर्थडे पर दिया तोहफा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us