Nayanthara ने 25 करोड़ में रचाई थी सबसे मंहगी शादी, अब नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज वेडिंग एलबम

नयानतारा को साउथ फिल्म की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है. वह बॉस लेडी हैं जो किसी फिल्म प्रमोशन में नहीं जाती हैं. फिलहाल, उनकी लाइफ पर एक डॉक्युमेंट्री बन गई है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
nayanthara vignesh wedding documentary

Nayanthara Documentary: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा काफी खबरों में हैं. उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में काम किया है. नयनतारा को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है. खबर है कि एक्ट्रेस की लाइफ पर एक फिल्म बन गई है. नयनतारा की बायोग्राफी जल्द ही ओटीटी पर आने वाली हैं. इसे ‘नयनतारा: बियांड द फेयरीटेल’ नाम दिया गया है. ये एक डॉक्युमेंट्री है जिसमें नयनाता की जिंदगी के सारे राज खुलेंगे. इतना ही नहीं इसमें नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवान संग शादी की कैसेट भी शामिल होगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- जैकलीन के लिए सुकेश का लव लेटर..वनवास से लौट रहा हूं मेरी सीता, साथ मनाएंगे दीवाली

नयनतारा साउथ फिल्मों की सबसे टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्हें बॉस लेडी माना जाता है क्योंकि वह अपनी किसी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में नहीं जाती हैं. एक्ट्रेस अपने रुल्स पर काम करती हैं. दीवा ने बॉलीवुड डेब्यू भी शाहरुख खान के साथ किया है. फाइनली, नयनतारा की बायोग्राफी को ओटीटी रिलीज और प्लैटफॉर्म मिल गया है.

कब देख पाएंगे नयनतारा की शादी की कैसेट
जल्द ही नयनतारा और विग्नेश शिवन की लव-स्टोरी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ये डॉक्युमेंट्री  18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी जो 1 घंटा 21 मिनट लंबी है. इसमें उनकी और विग्नेश शिवान की ग्रैंड शादी को कैद किया गया है. दोनों की लव स्टोरी और साथ बिताए खूबसूरत लम्हों को भी दिखाया गया है. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “वो किसी भी यूनिवर्स में एक चमकता हुआ सितारा हैं. देखिए लेडी सुपरस्टार और उनकी बेहतरीन जर्नी को.” 

नयनतारा की आलीशान 25 करोड़ की शादी 
इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा और विग्नेश के जुड़वां बच्चों की भी झलक होगी. कपल ने साल 2015 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. करीब 7 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 2022 में शादी कर ली थी. नयनतारा की शादी साउथ की सबसे महंगी और लग्जरी शादी थी. कपल ने अपनी शादी में करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्में ‘द टेस्ट’ और ‘Mannangatti Since 1960’ में बिजी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्विट रहती हैं. दूसरी ओर डायरेक्टर विग्नेश शिवान अपकमिंग फिल्म ‘लव इंश्योरेंस’ पर काम कर रहे हैं.

nayanthara age Nayanthara
      
Advertisment