/newsnation/media/media_files/2025/11/17/nayanthara-birthday-special-know-her-net-worth-2025-11-17-17-14-33.jpg)
Nayanthara Photograph: (Instagram)
Nayanthara Net worth: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की हाई-पेड एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली नयनतारा 18 नवंबर को अपना 41वां जन्मदिन माना रही हैं. नयनतारा ना सिर्फ साउथ की टॉप एक्ट्रेस हैं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करके भी हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमा ली है. वहीं, एक्ट्रेस दौलत, शोहरत में भी किसी से कम नहीं हैं. जी हां, एक्ट्रेस के पास आलीशान बंगले से लेकर कई बेहतरीन करो का कलेक्शन भी है, इतना ही नहीं उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है. तो चलिए नयनतारा के इस स्पेशल दिन पर जानते हैं, उनकी नेटवर्थ के बारे में.
इतने करोड़ की मालकिन हैं नयनतारा
रिपोर्ट के मुताबिक, नयनतारा के पास 200 करोड़ की नेटवर्थ बताई जाती है. साथ ही एक्ट्रेस के पास लगभग 100 करोड़ का चेन्नई में बंगला है, जिसमें वो काफी मजे से अपनी जिंदगी जीती हैं. ना सिर्फ चेन्नई बल्कि मुंबई में भी आलीशान अपार्टमेंट है. जहां सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, जिम जैसी साडी सुविधा मौजूद है. साथ ही हैदराबाद में भी उनका लगभग 30 करोड़ का अपार्टमेंट है. वहीं, लग्जरी कार की बात करें तो, नयनतारा के पास एक कार लगभग 1.76 करोड़ की है, और दूसरी कार की कीमत कुछ 1 करोड़ तक है. इन सबके अलावा नयंतर के पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत 50 करोड़ बताई जाती है. इंवेस्ट की बात करें तो नयनतारा ने बाम कंपनी में 10 करोड़ के लगभग इंवेस्ट किया है.
नयनतारा का वर्क फ्रंट
बात करें, नयनतारा के वर्क फ्रंट की तो, एक्ट्रेस इन दिनों अपने करियर के शानदार फेज में हैं. साल 2003 में आई मलयालम फिल्मों से शुरुआत करने वाली नयनतारा ने तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई. हाल ही में वो शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में नजर आई थी, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई. वहीं, अभी एक्ट्रेस के पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं, जिसमें 'मन शंकर वर प्रसाद गारू, टॉक्सिक, Hi, और रक्कायी जैसी फिल्में शामिल हैं. फैंस भी नयनतारा की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए काफी एक्ससिटेड है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us