'प्यार के लिए कुछ भी', प्रभु देवा के इश्क में दीवानी नयनतारा ने करियर से कर लिया क्रॉम्प्रोमाइज, छोड़ दी थी फिल्में

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने हाल ही में अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया के कैसे उन्होंने प्यार के लिए फिल्में छोड़ दी थीं. एक्ट्रेस ने प्रभु देवा के लिए अपने करियर को दांव पर लगा दिया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नयनतारा

नयनतारा

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने पुराने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे प्यार के लिए उन्होंने फिल्में छोड़ दी थीं. एक्ट्रेस ने 2011 में कमबैक करने के दो साल बाद ये टाइटल जीता था. एक्ट्रेस आज अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश है. एक्ट्रेस ने विग्नेश शिवन के साथ शादी की है. वहीं इससे पहले वह एक्टर प्रभु देवा को डेट कर रही थी. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्होंने प्रभु देव के लिए अपने करियर को ब्रेक पर लगा दिया था. 

Advertisment

प्यार के लिए कुछ भी क्रॉम्प्रोमाइज

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'मैं उस वक्त उस फेज में थीं कि प्यार के लिए कुछ भी क्रॉम्प्रोमाइज कर सकती थी. क्योंकि मुझे अपनी लाइफ में प्यार चाहिए था. उस वक्त काफी यंग थी. नयनतारा ने कहा कि जिस तरह से इंडस्ट्री में आसपास लोगों के रिलेशनशिप चलते हुए देखे तो उसकी वजह से इस तरह का फैसला लिया.' 

समझौता करना होगा

इसके आगे उन्होंने बताया कि 'मैं इसे बुरा या कुछ भी नहीं कह रही हूं. लेकिन इस तरह से मैंने इंडस्ट्री में लंबे वक्त तक देखा था. तो उस वक्त, मैंने सोचा कि यह ठीक है. मेरे अंदर की लड़की ने सच में सोचा कि अगर आपको अपने जीवन में प्यार की जरूरत है, तो आपको कहीं न कहीं समझौता करना होगा. आपको अपना सब कुछ देने की जरूरत है. अगर आपके पार्टनर को आपका कुछ करना पसंद नहीं है तो आपको सेक्रिफाइज कर देना चाहिए. उस समय प्यार के बारे में मेरी यही समझ थी.

वो रिश्ता नहीं होता तो मैं नहीं होती

एक्ट्रेस ने बताया कि उस रिश्ते की वजह से आज जो मैं हूं वो हूं. अगर वो रिश्ता नहीं होता, तो मैं कुछ भी नहीं होती. मुझे उसी की वजह से कुछ बनने की ताकत मिली. वरना मैं कभी समझ नहीं पाती कि मैं क्या कर पाने में सक्षम हूं. उसके बाद मैं एक अलग इंसान बन गई. नयनतारा और प्रभु देवा का काफरी लंबे टाइम तक अफेयर चला था, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई. प्रभु देवा पहले से ही शादीशुदा थे. काफी लंबे टाइम बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने विग्नेश शिवेन से शादी की थी. 

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के घर पहुंचते ही खुशी से झूम उठा परिवार, पत्नी स्नेहा के नहीं रुके आंसू

 

Entertainment News in Hindi Prabhu Deva हिंदी में मनोरंजन की खबरें Nayanthara husband Vignesh Shivan Nayanthara nayanthara in jawan Prabhu Deva Love Life Prabhu Deva Unheard Story
      
      
Advertisment