अल्लू अर्जुन के घर पहुंचते ही खुशी से झूम उठा परिवार, पत्नी स्नेहा के नहीं रुके आंसू

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन जेल से रिहा होने के बाद अपने घर लौट आए हैं. जेल से बाहर निकलने के बाद, वह अपने पिता के ऑफिस गीता आर्ट्स गए. जहां उनकी पत्नी उनसे लिपट गईं और भावुक हो गईं.

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन जेल से रिहा होने के बाद अपने घर लौट आए हैं. जेल से बाहर निकलने के बाद, वह अपने पिता के ऑफिस गीता आर्ट्स गए. जहां उनकी पत्नी उनसे लिपट गईं और भावुक हो गईं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
-sneha-reddy-

'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन जेल में रात बिताने के बाद शनिवार, 14 दिसंबर की सुबह 7 बजे जेल से रिहा हो गए है. जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार से मुलाकात की, इसके बाद ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि कानून की लड़ाई में वह सहयोग देंगे. जेल से बाहर निकलने के बाद, वह अपने पिता के ऑफिस गीता आर्ट्स गए. जहां उनकी पत्नी उनसे लिपट गईं और भावुक हो गईं. साथ ही उनके बच्चे भी दौड़कर आए और उनसे लिपट गएं. 

Advertisment

पत्नी स्नेहा हुई भावुक

एक्टर जैसे ही अपनी गाड़ी से बाहर निकले, उनके परिवार के सदस्य उनकी और दौड़ पड़े. उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी उन्हें गले लगाते हुए भावुक नजर आ रही हैं. वहीं उनका बेटा अयान उनकी और दौड़ा और एक्टर से लिपट गया. बाद में वह अपना बेटी अरहा को गोद में उठाकर गले लगाते नजर आ रहे है. 

मीडियो को किया संबोधित

एक्टर की एक और वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वह अपनी मां और परिवार के सदस्यों से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें एक बुजुर्ग महिला के पैर छूते हुए भी देखा जा सकता है. उन्होंने घर पहुंचते ही मीडियो को संबोधित किया.  उन्होंने फैंस को उनके ऊपर विश्वास करने के लिए भी धन्यवाद किया.

अदालत का सम्मान करता हूं

अल्लू अर्जुन ने कहा, 'मैं ठीक हूं और फैंस को मेरे बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं कानून और न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करता हूं. मामला अदालत के अधिकार क्षेत्र में है, इसलिए मैं इस स्तर पर अधिक कमेंट नहीं कर सकता. मैं अदालत की कार्यवाही का सम्मान करता हूं. मैं प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं. मैं अपने सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा. मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण था.' 

ये भी पढ़ें - 'गुम है किसी के प्यार में' के इस एक्टर ने गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, देखें वायरल वीडियो

 

Entertainment News in Hindi Allu Arjun हिंदी में मनोरंजन की खबरें Sneha Reddy Allu Arjun best Actor Allu Arjun films Allu Arjun Sneha Reddy Allu Arjun Pushpa 2 sandhya theater woman death case अल्लू अर्जुन गिरफ्तार stampede case Allu Arjun arrested video Sandhya Theater stampede case Court grants bail
      
Advertisment