/newsnation/media/media_files/2025/11/30/nawazuddin-siddiqui-struggling-phase-says-internet-is-distraction-2025-11-30-11-25-51.jpg)
Nawazuddin Siddiqui Photograph: (Instagram)
Nawazuddin Siddiqui On His Struggling Phase: बॉलीवुड के शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' और फिल्म 'मैं एक्टर नहीं हूं' को लेकर हर जगह चर्चा में हैं. इस बीच एक्टर का बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जहां नवाज़ुद्दीन ने अपने पुराने दिनों को और आज के समय को लेकर कुछ बातें कही है. जिसके बाद एक्टर का या बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
'इंटरनेट ने दिमाग को डम्ब कर दिया है'
दरअसल, एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए इंटरनेट और आज के एक्टर्स के माहौल पर खुलकर बात की. नवाजुद्दीन ने कहा कि, 'जब वो शुरुआत कर रहे थे, तब न फोन का झंझट था और न इंटरनेट की भीड़. इंटरनेट ने दिमाग को डम्ब कर दिया है. वक्त इतना होता था कि दिन में तीन-तीन नाटकों की रिहर्सल भी आराम से हो जाती थी.' एक्टर का कहना है कि 'तब फोकस सिर्फ और सिर्फ काम, किरदार और रिहर्सल पर होता था, इसलिए एक्टिंग अपने आप निखरती चली जाती थी.' एक्टर ने आगे मुस्कुराते हुए कहा कि, 'हमारा समय बहुत अच्छा था ये नहीं कहूंगा, लेकिन डिस्ट्रक्शन ना होने से काम पर दिल से मेहनत हो पाती थी.'
नवाज़ुद्दीन ने कहा कि 'इंटरनेट ने एक्टर्स को बहुत कुछ दिया भी है और बहुत कुछ छीन भी लिया है. आज सब चीजें इंटरनेट पर मौजूद हैं एक्टिंग मेथड्स, वर्कशॉप, ट्यूटोरियल लेकिन सबसे बड़ी कमी है प्रैक्टिस के लिए समय की कमी.' एक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि, 'फोन ने लोगों कि याददाश्त पर काफी असर डाला है. हम सैकड़ों किरदार कर लेते हैं और सालों बाद वही रोल आए तो सब याद आ जाता है, लेकिन आज लोग मोबाइल में पांच मिनट पहले क्या देखा ये भी भूल जाते हैं.' नवाज का ये बयान सुनकर फैंस को भी उनके पुराने दिनों की मेहनत का अंदाजा हो गया, क्योंकि वो हमेशा अपने दमदार और अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को चौंकाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss19: मीडिया राउंड में तान्या की जमकर हुई किरकिरी, प्रणीत और गौरव पर भी हुई तीखे सवालों की बौछार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us