/newsnation/media/media_files/2025/11/30/bigg-boss-19-updates-media-round-started-pranit-more-tanya-mittal-gaurav-khanna-farhana-bhatt-questi-2025-11-30-10-24-21.jpg)
Bigg boss 19 Photograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में इस हफ्ते की चर्चा कुछ अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है, और जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ रहे हैं, फैंस की एक्साइटमेंट भी दुगनी होतो जा रही है. हालिया एपिसोड में सलमान खान ने अशनूर को घर से बेघर कर दिया है. साथ ही शो का नया प्रोमो सामने आया, जिसने शो में चार चांद लगा दिया है. जी हां, शो सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित शो को होस्ट करती नजर आ रही है. इसी बीच बिग बॉस 19 से जुड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.
मीडिया राउंड में सब की लगी क्लास
दरअसल, बीबी के रिपोर्ट के अनुसार शो में मीडिया राउंड की शुरुवात हो चुकी है. जहां मीडिया सबसे पहले प्रणित मोरे को सवालों की कड़ी में सीधे घेरने वाली है. प्रणित से पूछा जायेगा कि, 'मेडिकल एग्जिट के बाद से आप में काफी ओवर कॉन्फिडेंस और इनसेक्युरिटी नजर आ रही है. पहले आपने अभिषेक बजाज को बाहर किया और जब गौरव खन्ना ने टिकट तो फिनाले जीता तो आप बिल्कुल नाखुश दिखे, बल्कि उन्हें कार्नर तक कर दिया.' प्रणित अपनी सफाई कहते नजर आएंगे कि, 'ऐसा कुछ नहीं है, हमारा रिश्ता ठीक है, हम बातें कर सकते हैं और कर भी रहे हैं.'
#WeekendKaVaar Tomorrow Promo: Pranit calls Gaurav Bossy and not Team player.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 29, 2025
And Madhuri Dixit, Ashish Chanchalani, & Ritesh Deshmukh as Guest. pic.twitter.com/8Fjav8FPuI
तान्या को जमकर लताड़ा
वहीं, मीडिया गौरव से पूछती है, 'प्रणित ने आपके बारे में इतना कहा, लेकिन आप कभी जवाब नहीं देते. क्या आप अपने दोस्तों के सामने भी फेक पर्सनालिटी रखते हैं?' मीडिया ने यहां तक ये कह दें देगी कि 'गौरव अक्सर सेफ इमेज बनाकर चलते हैं और अपनी असली फीलिंग्स छुपा लेते हैं.' इसी बीच तान्या मित्तल पर भी सवालों की बरसात होने वाली है. मीडिया तान्या के हरकतें जैसे फरहाना की बिचिंग, अशनूर और मालती की बॉडी शेमिंग, और उनके कई पुराने ताने, एक-एक कर सब उनके सामने रख दिया. तान्या ने खुद को बचाने की कोशिश की, लकिन जब वही बातें फरहाना को दिखाई गई, तो पूरे इक्वेशन में बदलाव साफ दिखने लगा.
/newsnation/media/post_attachments/6a7b2fa3-f1a.png)
सबसे बड़ा टकराव तब सामने आया जब बात गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट की हुई. मीडिया ने फरहाना से पूछा, 'गौरव ने आपको घर में वापस लेन के लिए इतना किया, फिर भी अपने कभी उन्हें खुलकर सपोर्ट क्यों नहीं किया? जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकता है. ऐसे में आने वाला एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है, फंस को मीडिया राउंड का बेसब्री से इंतजार है
ये भी पढ़ें: Dharmendra Wealth Distribution: हेमा मालिनी, सनी और बॉबी के बीच कैसे बंटेगी संपत्ति?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us