/newsnation/media/media_files/2026/01/03/nawazuddin-siddiqui-on-akshaye-khanna-2026-01-03-12-46-33.jpg)
Nawazuddin Siddiqui on Akshaye Khanna
Nawazuddin Siddiqui on Akshaye Khanna: फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का नया अंदाज सामने आने के बाद से हर तरफ उनकी जमकर तारीफ हो रही है. जी हां, सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी गलियारों तक लोग यही कह रहे हैं कि अक्षय खन्ना का जलवा आज भी बरकरार है. इसी बीच बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया था. इस किस्से में अक्षय खन्ना का नाम भी जुड़ा हुआ है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
बैचलर दिनों में हुए कई रिजेक्शन
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में फिल्म ‘मॉम’ के प्रमोशन के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें साझा की थीं. उन्होंने हंसते हुए बताया था कि शादी से पहले उन्हें लड़कियों को इंप्रेस करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नवाजुद्दीन ने कहा था, “मैं लड़कियों से बात करता था, उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करता था, लेकिन हर बार रिजेक्शन ही मिलता था. बाद में पता चला कि वो सभी अक्षय खन्ना की फैन थीं. उनकी वजह से मुझे ढेर सारे रिजेक्शन झेलने पड़े.”
अक्षय खन्ना की पर्सनैलिटी का जादू
नवाजुद्दीन ने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि वह लड़कियों से पूछते थे कि आखिर अक्षय खन्ना में ऐसा क्या खास है. इसके जवाब में उन्हें बताया गया कि अक्षय की स्माइल, उनकी आंखें, उनका शांत स्वभाव और बिना किसी दिखावे वाला अंदाज लोगों को बहुत आकर्षित करता है. उन्होंने कहा कि अक्षय ज्यादा शो-ऑफ नहीं करते, लेकिन इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग बेहद मजबूत है.
अक्षय के लिए नवाजुद्दीन की दुआ
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हंसते हुए यह भी कहा कि आज भी इंडस्ट्री में अक्षय खन्ना की तारीफ करने वालों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने यह दुआ भी दी कि अक्षय लगातार नई फिल्में करते रहें, ताकि दर्शकों को उनकी शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती रहे.
ये भी पढ़ें: मेरठ की मुस्कान पर बन गई वेब सीरीज, दिखेगा 'हनीमून से हत्या' का सफर, जानिए कब होगी रिलीज?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us