/newsnation/media/media_files/2025/09/26/nushrat-kajol-2025-09-26-15-54-26.jpg)
Nushrat-Kajol Photograph: (SOCIAL Media)
Actress Navratri Look: कोई भी त्योहार हो, महिलाओं की सबसे बड़ी टेंशन होती है कि क्या कपड़े पहने. इन दिनों नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. दुर्गा पूजा हो या फिर डांडिया नाइट सबके मन में ये सवाल तो होगा कि खुद को सबसे अलग और स्टाइलिश कैसे बनाए.दुर्गा पूजा की बात करें तो इसमें व्हाइट कलर की साड़ी और रेड ब्लाउज का ट्रेंड तो सालों से चला आ रहा है. ये लुक आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है. लेकिन अगर आप कुछ हटकर दिखने चाहती हैं तो काजोल से लेकर रानी मुखर्जी जैसी हसीनों के साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
काजोल की फ्लोरल साड़ी वाला लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/26/kajol-5-2025-09-26-16-03-50.jpg)
दुर्गा पूजा के लिए आप एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की तरह फ्लोरल प्रिंट वाला साड़ी लुक कैरी कर सकते हैं, ये आपके लुक को एकदम यूनिक बना देगा. हलके रंग और बड़े-बड़े फूल वाले डिडाइन आजकल काफी ट्रेंड में है. काजोल का ये साड़ी लुक एकदम फ्रेश और यूथफूल लग रहा है.
देवोलीना का रेट्रो बंगाली साड़ी लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/26/devoleena-3-2025-09-26-16-04-45.jpg)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/26/tanisha-and-rani-2025-09-26-16-05-05.jpg)
अगर आप रेट्रो जैसे लुक सोच रहे है तो टीवी स्टार देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) का ये लुक ट्राय कर सकते है. बड़ी गोल बिंदी, खुले बाल और लाल सिन्दूर लगा कर डिजाइनर हैवी और प्रिंट वाली साड़ी विद हाफ स्लीव्स वाले रेड ब्लाउज के साथ आपका रॉयल लुक सबको इम्प्रेस कर देगा. वहीं, अगर लाल पहनने का मन नहीं है, तो रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की पिली साड़ी या तनीषा मुखर्जी की पिंक सिल्क साड़ी जैसे कलर ऑप्शन भी बहुत खूबसूरत लगते हैं. स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मॉडर्न टच भी आ जाता है.
नुसरत जहां का वायरल लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/26/nushrat-1-2025-09-26-16-05-24.jpg)
बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की क्लासिक वाइट साड़ी विद रेड बॉर्डर और रेड ब्लाउज जैसी बंगाली साड़ी तो बहुत ही आसानी से मार्केट में या ऑनलाइन स्टोर में मिल जाएगी. ऐसी साड़ियां पहनकर आप रॉयल लग सकती हैं. वहीं, सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक के लिए आप एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) की तरह सटल कलर वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं, जो आपको भीड़ में भी खास बना देगी.
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: पवन सिंह से मनोज तिवारी और खेसारी तक, भोजपुरी स्टार्स ने रिलीज किए ये माता के गाने