Navratri Special: कोई बनीं माता पार्वती तो कोई बनीं मां काली, इन एक्ट्रेसेस ने देवियों का किरदार निभाकर जीता लोगों का दिल

Navratri Special: नवरात्रि के अवसर पर चलिए हम आपको इंडस्ट्री की उन्हीं शानदार एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने देवी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता है.

Navratri Special: नवरात्रि के अवसर पर चलिए हम आपको इंडस्ट्री की उन्हीं शानदार एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने देवी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Navratri 2025 mouni roy to hema malini these actresses aced Maa Kali to Maa Parvati role on screen.......

Image Source Social Media

Navratri Special: चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं. इन दिनों में माता के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पर्दें पर मां के रूप के अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता है. इस लिस्ट में हेमा मालिनी से लेकर मौनी रॉय तक का नाम शामिल है. 

Advertisment

हेमा मालिनी 

तो सबसे पहले बात करते हैं दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी की. बता दें कि उन्होंने 1999 से 2000 तक टीवी शो 'जय माता दी' में माता रानी की भूमिका निभाई थी. दूरदर्शन पर आने वाले इस शो में एक्ट्रेस ने मुख्य किरदार निभाया था. इस धारावाहिक सीरियल में हेमा मालिनी को देवी के कई रूप में देखा गया था. 

इंद्राणी हलदर

इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार विनर टीवी एक्ट्रेस इंद्राणी ने दूरदर्शन के 'महालया' शो में देवी दुर्गा की भूमिका निभाई है. बता दें, उन्होंने 2017 में जी बांग्ला के 'महालया' में शक्तिशाली देवी के छह अवतारों की भूमिका भी निभाई थी. उनका किरदार लोगों को आज तक याद है.

मौनी रॉय

अब बात करते हैं पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल मौनी रॉय की. आपको बता दें कि उन्होंने 'देवों के देव महादेव' में माता सती की भूमिका निभाई थी. मौनी से 2011 से 2014 के बीच इस शो में काम किया था. वहीं उनके इस किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया. 

सोनारिका भदौरिया

वहीं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने भी 'देवों के देव महादेव' में देवी पार्वती की भूमिका निभाई थी. ये धारवाहिक भगवान शिव पर आधारित है और एक्ट्रेस ने इसमें उनकी पत्नी की भूमिका निभाई थी. इस किरदार में उन्हें फैंस का खूब प्यार मिला. 

आकांक्षा पुरी

एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने भी सीरियल 'विघ्नहर्ता गणेश' में देवी पार्वती की भूमिका निभाई थी. 

पूजा शर्मा

इसके अलावा टीवी सीरियल 'महाकाली अंत ही आरंभ है' में एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने माता पार्वती और महाकाली का किरदार निभाया था. उन्होंने इस किरदार लोगों का जीत लिया था और वो लोगों की फेवरट बन गईं थी. 

ये भी पढ़ें: ‘वो मर्दों को सिग्नल देती थीं’, नरगिस दत्त ने क्यों कही थी रेखा के लिए ये बात?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Hema Malini Mouni Roy latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें maa kali navratri special maa parvati Navratri 2025 chaitra navratri 2025
      
Advertisment