/newsnation/media/media_files/2025/05/07/FQxQr59FG3iv3GLpsQUn.jpg)
Nauheed Cyrusi on Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया. पूरा देश इस हमले के बाद खुशी मना रहा है. बॉलीवुड सितारें भी जय हिंद के नारे लगा रहे हैं. इस बीच ‘अनवर’ फेम एक्ट्रेस नौहीद सेरुसी ने इसे लेकर ऐसा पोस्ट कर दिया. जिसके बाद उन्होंने खुद के लिए ही मुसीबत खड़ी कर ली है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
नौहीद ने किया का विवादित पोस्ट
/newsnation/media/media_files/2025/05/07/5qRdCggZXc2sGoXDOLQD.jpg)
जहां एक तरफ ऑपरेशन सिदूंर के समर्थन में कई बॉलीवुड सितारे सामने आए हैं, वहीं नौहीद सेरुसी ने इस मामले में कुछ अलग विचार रखे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा- 'वह कौन है जो वॉर चाहता है. अगर कोई है तो वह खुद जाकर लडे़, अपने माता-पिता, भाई-बहन और पार्टनर को युद्ध के मैदान में लड़ने भेजे। फिर अपने आपसे ये सवाल पूछे कि क्या सच में वह वॉर चाहता है.' इस पोस्ट के सामने आने के बाद नौहीद को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. लोग तो ये तक कह रहे हैं कि उन्हें अनफॉलो कर दिया जाएगा. हालांकि ट्रोल होने के बाद हसीना ने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया.
अब क्या कर रही हैं एक्ट्रेस?
बता दें, नौहीद सेरुसी ने साल 2003 में आई फिल्म सुपारी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक समय पर नौहीद सेरुसी को बॉलीवुड की सबसे गॉर्जियस एक्ट्रेस की लिस्ट में गिना जाता था. हालांकि, अब वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बीता रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बता दें कि आखिरी बार बतौर अभिनेत्री नौहीद साल 2015 में आई फिल्म जान की बाजी में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- इधर देश मना रहा 'ऑपरेशन सिंदूर' का जश्न, उधर कंगन रनौत को कोर्ट से मिली बड़ी खुशखबरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us