अजमेर दरगाह से आई मोमबत्ती जलाई, फिर रात के 2 बजे एआर रहमान ने रिकॉर्ड किया था ‘वंदे मातरम’ गीत

AR Rahman Vande Mataram Song Story: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में जानते हैं ए आर रहमान ने पहली बार इस गाने को कैसे गाया था.

AR Rahman Vande Mataram Song Story: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में जानते हैं ए आर रहमान ने पहली बार इस गाने को कैसे गाया था.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Vande Mataram

Vande Mataram Photograph: (@sonymusicindiaVEVO (Youtube))

AR Rahman Vande Mataram Song Story: भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल ( Vande Mataram 150 Years) पूरे हो गए हैं. यह गीत एक ऐसी रचना है जिसने स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं की अनगिनत पीढ़ियों को प्रेरित किया है. इस गाने को बंकिमचंद्र चटर्जी ने  7 नवंबर 1875 को लिखा था. तब से लेकर आज तक इसे अनगिनत लोगों ने गाया है. वहीं, बॉलीवुड में सबसे पहले  'वंदे मातरम' गीत को साल 1952 में आई फिल्म 'आनंद मठ' में लता मंगेशकर ने गायाथा. लेकिन  ए आर रहमान के 'मां तुझे सलाम गाने'- 'वंदे मातरम' ने लोगों के दिलों पर एक अलग ही जगह बनाई है.

Advertisment

गाने के लिए एक अलग स्टूडियो बनाया

एआर रहमान ने 1997 में 'वंदे मातरम' का गाना 'मां तुझे सलाम गाने' गाना गया था, जो आज भी एक आइकॉनिक ट्रैक बना हुआ है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो का निर्देशन फिल्म निर्माता भारत बाला ने किया था. उन्होंने गाने के बारे में बताया था कि ए.आर. रहमान ने इसकी रिकॉर्डिंग के लिए अलग से स्टूडियो बनाया था. द लल्लनटॉप  को दिए एक पुराने इंटरव्यू में भारत बाला ने कहा था- 'उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए दूसरे फ्लोर पर एक अलग स्टूडियो बनाया था. हम कोशिश करते रहे, लेकिन छह महीने तक कुछ नहीं हो पाया. हम उनके स्टूडियो में जमीन पर सोते थे.'

रात के 2 बजे रिकॉर्ड किया था गाना

भारत बाला ने आगे बताया कि एआर रहमान ने रात के दो बजे गाना रिकॉर्ड किया था. अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने कहा था- 'एक दिन वो (एआर रहमान) रात के दो बजे अचानक जाग गए. वो हर चीज को आध्यात्मिक बना देते हैं. उन्होंने अजमेर दरगाह से आई एक मोमबत्ती जलाई और मुझे जगाया. फिर मुझे साउंड इंजीनियर को बुलाने के लिए कहा और गाना गाया.' भारत बाला ने  'वंदे मातरम' की वीडियो शूट के बारे में बताया कि वो असली लोगों के साथ इसे शूट करना चाहती थी, जो रियल लगे. फिर उन्होंने  झंडे,  गांव और रियल लोगों के साथ 20-25 दिनों में गाने को फिल्माया था.

ये भी पढ़ें- Vande Matram: वंदे मातरम को 150 साल पूरे, 1875 में आज ही लिखा गया था; दिल्ली में आयोजित समारोह में पीएम मोदी होंगे शामिल

vande mataram song vande mataram Ar Rahman
Advertisment