'वहां मेरे करीबी हैं', नसीरुद्दीन शाह ने खुलेआम किया दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट, पाकिस्तान के लिए कही ये बात

Naseeruddin Shah Supports Diljit Dosanjh: सोशल मीडिया पर दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया है.

Naseeruddin Shah Supports Diljit Dosanjh: सोशल मीडिया पर दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Naseeruddin Shah openly supported Diljit Dosanjh he said My close friends are there in Pakistan

Naseeruddin Shah Supports Diljit Dosanjh

Naseeruddin Shah Supports Diljit Dosanjh: पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों का सामना कर रहे हैं. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की मौजूदगी के चलते भारत में फिल्म की रिलीज रोक दी गई है. वहीं फिल्म पर बैन लगने के साथ-साथ दिलजीत पर विरोध बढ़ता जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर उनके पासपोर्ट रद्द करने और उन्हें बैन करने की मांगें उठ रही हैं.

Advertisment

ऐसे में अब इस मामले में दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह दिलजीत दोसांझ के समर्थन में सामने आ गए हैं. जी हां,  उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिलजीत को अपना समर्थन दिया है.

'मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं'

पोस्ट में नसीरुद्दीन शाह ने लिखा, 'मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं. 'जुमला पार्टी' का ट्रिक्स डिपार्टमेंट उस पर हमला करने के मौके की तलाश में है. उन्हें लगता है कि अब मौका मिल गया है. लेकिन सच यह है कि दिलजीत फिल्म के डायरेक्टर नहीं हैं, वो सिर्फ एक्टर हैं. उन्हें कास्टिंग के लिए दोषी ठहराना गलत है. दिलजीत ने सिर्फ इसलिए काम किया क्योंकि उनके अंदर नफरत नहीं है.'

fghghj

'मेरे वहां करीबी रिश्तेदार और प्यारे दोस्त हैं'

नसीरुद्दीन शाह ने आगे लिखा, 'ये लोग चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच किसी भी तरह का निजी संपर्क खत्म हो जाए. लेकिन मेरे वहां (पाकिस्तान में) करीबी रिश्तेदार और प्यारे दोस्त हैं, और जब भी मन करे, मैं उनसे मिलने या उन्हें प्यार भेजने से नहीं हिचकूंगा. जो लोग मुझे कहते हैं कि 'पाकिस्तान चले जाओ', उन्हें मेरा जवाब है 'कैलाश चले जाओ.'

वायरल हो रही है एक्टर की पोस्ट

नसीरुद्दीन शाह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां कई लोग उनके साहस और स्पष्टवादी रुख की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. शाह हमेशा से अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं और एक बार फिर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वो किसी दबाव में नहीं आते.

ये भी पढ़ें: Sarzameen: कश्मीरी महिला बनीं काजोल, तो आतंकवादी के रोल में दिखे इब्राहिम, लुक देख फैंस हुए क्रेजी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Diljit Dosanjh Hania Aamir Film Diljit Dosanjh naseeruddin shah angry Naseeruddin Shah Naseeruddin Shah Supports Diljit Dosanjh
Advertisment