Sarzameen: कश्मीरी महिला बनीं काजोल, तो आतंकवादी के रोल में दिखे इब्राहिम, लुक देख फैंस हुए क्रेजी

Sarzameen Official Announcment: 'सरज़मीन' की अनाउंसमेंट वीडियो में काजोल कश्मीरी महिला तो इब्राहिम अली खान आतंकवादी के लुक में नजर आए. वहीं, अब लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.

Sarzameen Official Announcment: 'सरज़मीन' की अनाउंसमेंट वीडियो में काजोल कश्मीरी महिला तो इब्राहिम अली खान आतंकवादी के लुक में नजर आए. वहीं, अब लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sarzameen

Sarzameen

Sarzameen Official Announcment: काजोल और पृथ्वीराज और इब्राहिम अली खान की अपकमिंग फिल्म 'सरज़मीन' पिछले काफी समय से चर्चा का हिस्सा बनी हुई है. अब फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है. मेकर्स ने अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है और लोगों कि एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.  काजोल जहां कश्मीरी महिला के रोल में दिखीं तो वहीं, इब्राहिम अली खान खूंखार आतंकवादी के लुक में नजर आए. वहीं, अब वीडियो देख लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. 

Advertisment

सरजमीन का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज

सरजमीन के अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत सेना के जवानों के साथ होती है जो जंगल में किसी मिशन पर नजर आते है. इसके बाद एक बड़ा धमाका और उदास काजोल (Kajol) की झलक दिखाई देती है. पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran)  सेना की वर्दी में नजर आते है, जबकि टीजर के अंत में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) जबरदस्त लुक में सामने आते है. फिल्म में पृथ्वीराज एक फौजी तो इब्राहिम अली खान आतंकवादी के रोल में दिख रहे हैं. दोनों में जबरदस्त जंग दिखाई जा रही है. 

इब्राहिम के लुक की हो रही तारीफ

Sarzameen (1)

इब्राहिम अली खान ने इस साल फिल्म नादानियां से एक्टिंग में डेब्यू  किया था. वहीं अब एक्टर को खूंखार आतंकी के लुक में देख लोग हैरान है. इब्राहिम की बड़ी दाढ़ी, शर्टलेस लुक देख लोग क्रेजी हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'आखिरकार ये बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहा है.' दूसरे ने लिखा- 'ओ माई गॉड, बहुत खूब है.' तीसरे ने लिखा- 'इब्राहिम तुमने गजब कर दिया. तुमने ये दिखा दिया कि एक्टिंग के लिए ही बने हो.' वहीं, एक ने इब्राहिम कि तुलना पिता सैफ अली खान के तानाजी वाले लुक से कर डाली. बता दें ये फिल्म 25 जुलाई को  ओटीटी प्लेटफॉर्म  जियो हॉट स्टार पर रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मौत से पहले शेफाली जरीवाला पर था भूत का साया, बदल गई थी आवाज, एक्ट्रेस ने खुद सुनाया था डरावना किस्सा

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi prithviraj sukumaran new movies Prithviraj Sukumaran ibrahim ali khan Kajol Sarzameen
Advertisment