/newsnation/media/media_files/2025/06/30/sarzameen-2025-06-30-16-20-58.jpg)
Sarzameen
Sarzameen Official Announcment: काजोल और पृथ्वीराज और इब्राहिम अली खान की अपकमिंग फिल्म 'सरज़मीन' पिछले काफी समय से चर्चा का हिस्सा बनी हुई है. अब फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है. मेकर्स ने अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है और लोगों कि एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. काजोल जहां कश्मीरी महिला के रोल में दिखीं तो वहीं, इब्राहिम अली खान खूंखार आतंकवादी के लुक में नजर आए. वहीं, अब वीडियो देख लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
सरजमीन का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज
सरजमीन के अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत सेना के जवानों के साथ होती है जो जंगल में किसी मिशन पर नजर आते है. इसके बाद एक बड़ा धमाका और उदास काजोल (Kajol) की झलक दिखाई देती है. पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) सेना की वर्दी में नजर आते है, जबकि टीजर के अंत में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) जबरदस्त लुक में सामने आते है. फिल्म में पृथ्वीराज एक फौजी तो इब्राहिम अली खान आतंकवादी के रोल में दिख रहे हैं. दोनों में जबरदस्त जंग दिखाई जा रही है.
इब्राहिम के लुक की हो रही तारीफ
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/01/sarzameen-1-2025-07-01-09-03-00.jpg)
इब्राहिम अली खान ने इस साल फिल्म नादानियां से एक्टिंग में डेब्यू किया था. वहीं अब एक्टर को खूंखार आतंकी के लुक में देख लोग हैरान है. इब्राहिम की बड़ी दाढ़ी, शर्टलेस लुक देख लोग क्रेजी हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'आखिरकार ये बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहा है.' दूसरे ने लिखा- 'ओ माई गॉड, बहुत खूब है.' तीसरे ने लिखा- 'इब्राहिम तुमने गजब कर दिया. तुमने ये दिखा दिया कि एक्टिंग के लिए ही बने हो.' वहीं, एक ने इब्राहिम कि तुलना पिता सैफ अली खान के तानाजी वाले लुक से कर डाली. बता दें ये फिल्म 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉट स्टार पर रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मौत से पहले शेफाली जरीवाला पर था भूत का साया, बदल गई थी आवाज, एक्ट्रेस ने खुद सुनाया था डरावना किस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us