‘नरगिस मेरे बिस्तर पर सोई थीं’, संजय दत्त की मां के सामने इस शख्स ने रख दी थी अजीब सी शर्त

Nargis dutt: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस दत्त के सामने एक शख्स ने ऐसी अजीब शर्त रखी थी, जिसके बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे. वहीं उससे ज्यादा हैरानी आपको तब होगी जब आपको ये मालूम चलेगा कि संजय दत्त की मां ने मजबूरी में ये शर्त मान भी ली थी.

Nargis dutt: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस दत्त के सामने एक शख्स ने ऐसी अजीब शर्त रखी थी, जिसके बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे. वहीं उससे ज्यादा हैरानी आपको तब होगी जब आपको ये मालूम चलेगा कि संजय दत्त की मां ने मजबूरी में ये शर्त मान भी ली थी.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-04T154024.635

संजय दत्त की मां के सामने रख दी थी ऐसी शर्त

Nargis dutt: नरगिस दत्त हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेसेज में से एक थीं. 1935 में उन्होंने 6 साल की उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म 'तलाश-ए-हक' से की थी. नरगिस ने तीन दशकों तक फिल्मों में काम किया है.साल 1942 में नरगिस को फिल्म 'तमन्ना' से बॉलीवुड में असली पहचान मिलनी शुरू हुई थी. इसके बाद नरगिस दत्त ने अपने सफल फिल्मी करियर में मदर इंडिया जैसी कई शानदार फिल्में दीं. आज भले ही नरगिस हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उ्नहोंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के बीच कभी न भूलने वाली पहचान बनाई है. 

Advertisment

नरगिस को जब सोलन में ठहरने के लिए नहीं मिली जगह

वहीं आपको बता दें कि सिर्फ फिल्म जगत ही नहीं बल्कि कला के हर क्षेत्र में एक्ट्रेस को खूब सम्मान दिया जाता था. मशहूर लेखक खुशवंत सिंह तो नरगिस दत्त से बात कर यकीन ही नहीं कर पाए थे कि वो मदर इंडिया वाली एक्ट्रेस से बात कर रहे हैं. दरअसल, ये किस्सा उस दौरान का है जब नरगिस और सुनील दत्त के बच्चे हिमाचल प्रदेश के सोलन में पढ़ाई कर रहे थे. उस समय स्कूल में एक फंक्शन था, जिसमें नरगिस दत्त शामिल होना चाहती थी. सुनील दत्त की अपनी बिजी थे इसलिए उन्होंने अकेले जाने का फैसला किया. लेकिन जब नरगिस सोलन पहुंची तो उस दौरान उन्हें किसी होटल में ठहरने के लिए जगह नहीं मिली.

नरगिस दत्त से बात कर हैरान हुआ लेखक

ऐसे में नरगिस दत्त को पता चला कि मशहूर लेखक खुशवंत सिंह के पास कसौली में उनका एक विला है. नरगिस किसी भी कीमत पर बच्चों के स्कूल के फंक्शन में शामिल होना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने खुशवंत सिंह का नंबर कहीं से अरेंज किया और उन्हें फोन कर अपने ठहरने की बात कही. पहले तो खुशवंत सिंह को नरगिस दत्त के बात करके ये यकीन नहीं हुआ कि उन्हें देश की इतनी बड़ी एक्ट्रेस ने खुद फोन किया है. उन्होंने एक्ट्रेस से सवाल किया "क्या आप मदर इंडिया वाली नरगिस हैं?" इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “हां मैं मदर इंडिया वाली नरगिस ही हूं.”

संजय दत्त की मां के सामने रख दी थी ऐसी शर्त

वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि आगे खुशवंत सिंह ने नरगिस दत्त के सामने एक अजीब सी शर्त रख दी थी. उन्होंने एक्ट्रेस से कहा था, 'शर्त ये है कि आप मुझे सबसे ये कहने का अधिकार देंगी कि आप मेरे बिस्तर पर सोई हैं. उनका ये जवाब सुन कर नरगिस ज़ोर से हंसी और कहा कि मुझे तुम्हारी ये शर्त मंजूर है.   ये किस्सा खुशवंत सिंह के बेटे राहुल सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था. 

ये भी पढ़ें- Virat-Anushka networth: आईपीएल जीतते ही विराट और अनुष्का के घर हुई पैसों की बारिश, दोनों की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

sanjay dutt mother nargis dutt death मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Nargis Dutt Sanjay Dutt Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
      
Advertisment