/newsnation/media/media_files/2025/06/04/TzSB4CYYpHY9LweEYpTi.jpg)
संजय दत्त की मां के सामने रख दी थी ऐसी शर्त
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Nargis dutt: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस दत्त के सामने एक शख्स ने ऐसी अजीब शर्त रखी थी, जिसके बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे. वहीं उससे ज्यादा हैरानी आपको तब होगी जब आपको ये मालूम चलेगा कि संजय दत्त की मां ने मजबूरी में ये शर्त मान भी ली थी.
संजय दत्त की मां के सामने रख दी थी ऐसी शर्त
Nargis dutt: नरगिस दत्त हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेसेज में से एक थीं. 1935 में उन्होंने 6 साल की उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म 'तलाश-ए-हक' से की थी. नरगिस ने तीन दशकों तक फिल्मों में काम किया है.साल 1942 में नरगिस को फिल्म 'तमन्ना' से बॉलीवुड में असली पहचान मिलनी शुरू हुई थी. इसके बाद नरगिस दत्त ने अपने सफल फिल्मी करियर में मदर इंडिया जैसी कई शानदार फिल्में दीं. आज भले ही नरगिस हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उ्नहोंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के बीच कभी न भूलने वाली पहचान बनाई है.
वहीं आपको बता दें कि सिर्फ फिल्म जगत ही नहीं बल्कि कला के हर क्षेत्र में एक्ट्रेस को खूब सम्मान दिया जाता था. मशहूर लेखक खुशवंत सिंह तो नरगिस दत्त से बात कर यकीन ही नहीं कर पाए थे कि वो मदर इंडिया वाली एक्ट्रेस से बात कर रहे हैं. दरअसल, ये किस्सा उस दौरान का है जब नरगिस और सुनील दत्त के बच्चे हिमाचल प्रदेश के सोलन में पढ़ाई कर रहे थे. उस समय स्कूल में एक फंक्शन था, जिसमें नरगिस दत्त शामिल होना चाहती थी. सुनील दत्त की अपनी बिजी थे इसलिए उन्होंने अकेले जाने का फैसला किया. लेकिन जब नरगिस सोलन पहुंची तो उस दौरान उन्हें किसी होटल में ठहरने के लिए जगह नहीं मिली.
ऐसे में नरगिस दत्त को पता चला कि मशहूर लेखक खुशवंत सिंह के पास कसौली में उनका एक विला है. नरगिस किसी भी कीमत पर बच्चों के स्कूल के फंक्शन में शामिल होना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने खुशवंत सिंह का नंबर कहीं से अरेंज किया और उन्हें फोन कर अपने ठहरने की बात कही. पहले तो खुशवंत सिंह को नरगिस दत्त के बात करके ये यकीन नहीं हुआ कि उन्हें देश की इतनी बड़ी एक्ट्रेस ने खुद फोन किया है. उन्होंने एक्ट्रेस से सवाल किया "क्या आप मदर इंडिया वाली नरगिस हैं?" इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “हां मैं मदर इंडिया वाली नरगिस ही हूं.”
वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि आगे खुशवंत सिंह ने नरगिस दत्त के सामने एक अजीब सी शर्त रख दी थी. उन्होंने एक्ट्रेस से कहा था, 'शर्त ये है कि आप मुझे सबसे ये कहने का अधिकार देंगी कि आप मेरे बिस्तर पर सोई हैं. उनका ये जवाब सुन कर नरगिस ज़ोर से हंसी और कहा कि मुझे तुम्हारी ये शर्त मंजूर है. ये किस्सा खुशवंत सिंह के बेटे राहुल सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था.