Nandini Gupta ने बताया Miss World बनते ही किस डायरेक्टर और एक्टर संग करना चाहती हैं काम?

Miss World 2025: इस बार भी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 का आयोजन भारत में किया जा रहा है. वहीं भारत का प्रतिनिधित्व नंदिनी गुप्ता कर रही हैं. तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

Miss World 2025: इस बार भी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 का आयोजन भारत में किया जा रहा है. वहीं भारत का प्रतिनिधित्व नंदिनी गुप्ता कर रही हैं. तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nandini Gupta told which director and actor she wants to work with after becoming Miss World

Miss World 2025

Miss World 2025: आज 31 मई को भारत में एक बार फिर Miss World 2025 प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. यह लगातार दूसरा साल है जब भारत इस ग्लोबल इवेंट की मेजबानी कर रहा है. पिछले साल (2024) भी Miss World का आयोजन भारत में ही हुआ था. वहीं इस बार राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली नंदिनी गुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

Advertisment

नंदिनी पहले ही फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब जीत चुकी हैं और अब वह Miss World 2025 का ताज अपने नाम करने की कोशिश में हैं. देशभर के लोगों की नजरें इस वक्त नंदिनी पर टिकी हैं और सभी को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं.

इंटरव्यू में खास बातचीत के दौरान बताई अपनी ख्वाहिशें

हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत में नंदिनी ने बताया कि अगर वह Miss World 2025 का खिताब जीत जाती हैं, तो वो फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि वो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करें. इसके साथ ही नंदिनी ने ये भी बताया कि वह बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं, खासकर उनकी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ देखने के बाद से वो उन्हें काफी पसंद करती हैं. वह चाहती हैं कि अगर उन्हें मौका मिले, तो रणबीर कपूर के साथ एक फिल्म में काम करना चाहेंगी.

दीपिका पादुकोण से मिलना चाहती हैं

वहीं नंदिनी ने एक और सपना शेयर किया. और वो ये है की नंदिनी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से मिलना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि यह सपना भी जल्द ही पूरा होगा.

108 कंटेस्टेंट्स ले रहे हैं हिस्सा

आपको बता दें कि Miss World 2025 इवेंट में इस बार 108 देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं. अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि किसके सिर इस बार ‘विश्व सुंदरी’ (Miss World) का ताज सजेगा? वहीं भारत को पूरी उम्मीद है कि नंदिनी गुप्ता इस बार देश को गर्व महसूस कराएंगी और Miss World 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचेंगी.

ये भी पढ़ें: 'शाहरुख खान मुझे अपना स्पर्म दें', बच्चा पैदा करने के लिए इस एक्ट्रेस ने की थी ऐसी डिमांड, लोग रह गए थे हक्के-बक्के

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Miss World Grand Finale Miss World winner Miss World Miss World Competition miss world in india nandini gupta miss world 2025
      
Advertisment