Nana Patekar Scolded Indian Idol 15 Contestant: नाना पाटेकर पिछले 4 दशकों से फिल्म इडंस्ट्री में एक्टिव हैं. नाना पाटेकर हिंदी के अलावा कई मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने अपना करियर साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'गमन' से शुरू किया था. नाना पाटेकर ने फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपनी कॉमिक, रोमांटिक, निगेटिव हर तरह के किरदार से फैंस को चौंकाया है. हालांकि इस वक्त नाना पाटेकर के सुर्खियों में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं है. इस वक्त नाना पाटेकर अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह 'इंडियन आइडल 15' की एक कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.
नाना ने पूछा कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल
बता दें कि नाना पाटेकर ने हाल ही में 'इंडियन आइडल 15' शो में बतौर गेस्ट शिरकत की. शो का एक प्रोमो शनिवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया, जिसे देख लोग हैरान नजर आ रहा हैं. इस वीडियो में नाना पाटेकर कंटेस्टेंट मायस्मे बोसू से बातचीत करते हुए नजर आए. नाना पाटेकर मायस्मे से पूछते हैं कि, 'क्या तुम न्यूमेरोलॉजी में विश्वास करती हो?'
नाना की बात सुनकर सन्न रह गई कंटेस्टेंट
नाना की इस बात का जवाब देते मायस्मे कहती हैं 'हां', तो इसपर नाना उनसे कहते हैं कि 'फिर ये बताओ इस कॉम्पिटीशन को कौन जीतेगा?'. इस सवाल पर मायस्मे चुप हो गईं. फिर उन्होंने पूछा, 'तुम सोचती हो कि मेरी उम्र कितनी होगी?'. इस पर मायस्मे शो के होस्ट, सिंगर आदित्य नारायण की ओर देखने लगीं, जिसके बाद नाना पाटेकर कहते हैं, 'देख तेरी न्यूमेरोलॉजी बकवास है? तू बेझिझक गा, यही सच है. बाकी छोड़ दो.' क्लिप में देखा जा सकता है कि बादशाह भी नाना की बात सुनकर घबरा गए. हालांकि ये बात नाना मुस्कुराते हुए कहते हैं.
लोगों के रिएक्शन
नाना के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बेबाक नाना बोल उठे - अगर गाने पे फुल फोकस है, तो बाकी कुछ जरूरी नहीं'. शो का ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बाकी सोशल मीडिया यूजर्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. पोस्ट पर रिएकेशन देते हुए एक फैन ने लिखा है- 'बेचारी टेंशन में आ गई नाना के सवाल से' एक ने कहा- यह गहरी बात थी. वहीं कुछ लोगों ने नाना के इस वीडियो को देख उनपर रोस्टिंग करने का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक! एक्टर ने की रेप करने की कोशिश, बिना कपड़े बेडरूम में की ऐसी घिनौनी हरकत, युवती ने लगाए गंभीर आरोप