Sharad Kapoor ने की रेप करने की कोशिश, बिना कपड़े बेडरूम में लड़की को बुलाया फिर की घिनौनी हरकत

Josh film actor attempted rape: शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर 'जोश' में नजर आ चुके एक्टर को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अभिनेता पर एक युवती ने घर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है.

Josh film actor attempted rape: शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर 'जोश' में नजर आ चुके एक्टर को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अभिनेता पर एक युवती ने घर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
 शरद कपूर

एक्टर ने की रेप करने की कोशिश

Josh film actor attempted rape: शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर 'जोश' में नजर आ चुके एक्टर को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अभिनेता पर एक युवती ने घर बुलाया उसके साथ रेप जैसा घिनौना काम करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया है कि एक्टर ने काम के बहाने लोकेशन भेजकर पहले उसे घर बुलाया और फिर गलत हरकत करने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चल रही है. इस मामले पर अभी एक्टर की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है.

Advertisment

काम देने के बहाने घर बुलाया

पीड़िता का आरोप है कि वो फेसबुक के जरिए एक्टर के साथ संपर्क में आई थी. लेकिन जब युवती को यकीन नहीं हुआ कि वह वहीं एक्टर है तो उसने ये कन्फर्म करने लिए वीडियो काॅल किया. इसके बाद एक्टर ने युवती से बात करने के दौरान उसे काम ऑफर करने की बात कही और  मिलने के लिए बुलाया. एक्टर ने फोन के जरिए युवती को अपनी लोकेशन भेजी और उसे खार स्थित दफ्तर आने को कहा.

एक्टर ने की रेप करने की कोशिश

हालांकि युवती जब एक्टर के दिए गए उस लोकेशन पर पहुंची तो उसे पता चला कि ये एक्टर का ऑफिस नहीं बल्कि उनका घर है. युवती के अनुसार, वह खार स्थित इमारत की तीसरी मंजिल वाले घर पर पहुंची, जहां एक्टर मौजूद थे. इसके बाद युवती ने बताया कि एक्टर पहले किचन में थे, लेकिन फिर वह बेडरूम की तरफ गए और उन्हें भी आवाज देकर आने को कहा. ऐसे में जब युवती बेडरूम के दरवाजे के पास पहुंची तो उसने देखा कि एक्टर बिना कपड़ों के वहां बैठे हुए हैं. ऐसे में युवती ने अभिनेता को कपड़े पहनकर बात करने के लिए कहा. लेकिन एक्टर उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. उसे बाहों में जोर से पकड़ लिया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की. हालांकि किसी तरह वह युवती एक्टर को धक्का मारकर वहां से भागने में कामयाब हुई. 

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

बता दें कि जिस एक्टर ने ये बेहूदा हरकत की है वो शरद कपूर हैं. जिन्होंने ‘तमन्ना’, ‘दस्तक’, ‘त्रिशक्ति’, ‘जोश’ और ‘इसकी टोपी उसके सर’ जैसी फिल्मों में काम किया है. शरद कपूर की इन हरकतों के बाद युवती जो एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. शरद कपूर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की लज्जाभंग के लिए बल प्रयोग करना), धारा 75 (महिला की इच्छा के खिलाफ उसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से परेशान करना), और धारा 79 (महिला की गरिमा भंग करने के लिए बोले गए शब्द, इशारे या कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- गंभीर बीमारी की वजह से इस एक्ट्रेस की कोख रह जाएगी सूनी, मां बनना हो सकता है जानलेवा

Sharad Kapoor Sharad Kapoor News case against Sharad Kapoor allegation against Sharad Kapoor Girl accused sharad kapoor Sharad kapoor FIR sharad kapoor rape accusation शरद कपूर शरद कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज शरद कपूर पर रेप का आरोप"
      
Advertisment