Sherlyn chopra को हुई ये गंभीर बीमारी, जिसकी वजह से एक्ट्रेस अब कभी नहीं बन पाएंगी मां

Actress cannot become mother: मां बनने का सपना हर औरत का होता है. लेकिन कुछ महिलाएं किन्हीं परेशानियों की वजह से इस सुख से वंचित रह जाती हैं. ऐसे में एक एक्ट्रेस के साथ भी यही हुआ. वो चाहती थीं कि वह 3-4 बच्चों कि मां बने लेकिन अफसोस एक गंभीर बीमारी की वजह से वह अब कभी मां नहीं बन सकती हैं. जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस?

Actress cannot become mother: मां बनने का सपना हर औरत का होता है. लेकिन कुछ महिलाएं किन्हीं परेशानियों की वजह से इस सुख से वंचित रह जाती हैं. ऐसे में एक एक्ट्रेस के साथ भी यही हुआ. वो चाहती थीं कि वह 3-4 बच्चों कि मां बने लेकिन अफसोस एक गंभीर बीमारी की वजह से वह अब कभी मां नहीं बन सकती हैं. जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस?

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-30T120356.096

इस एक्ट्रेस की कोख रह जाएगी सूनी

Actress cannot become mother: मां बनना सबसे खूबसूरत अहसास होता है. हर महिला मां बनने का सपना देखती हैं. हालांकि कुछ महिलाओं कुछ समस्याओं की वजह से मां बनने के सुख से वंचित रह जाती हैं. ऐसे में एक एक्ट्रेस के साथ भी यही हुआ है. वो चाहती थीं कि वह 3-4 बच्चों कि मां बने लेकिन अफसोस एक गंभीर बीमारी की वजह से वह अब कभी मां नहीं बन सकती हैं. अगर उन्होंने बच्चा करने की कोशिश की भी तो उनकी जान जा सकती है. जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेस?

इस बीमारी की वजह से नहीं बन सकती मां

Advertisment

दरअसल, हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपने मां न बनने के दर्द को एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि वह कभी मां नहीं बन सकती हैं, जिसकी वजह उनकी बीमारी है. दरअसल, एक्ट्रेस को एक बीमारी है, जिसका नाम सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE) है. इसी की वजह से 2021 में उनकी किडनी भी फेल हो गई थी.

जानलेवा हो सकती है प्रेग्नेंसी

एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया है कि इस बीमारी पर कंट्रोल रखने के लिए मुझे पूरी लाइफ दवाइयां खानी होंगी. मैं इसे दिन में तीन बार लेती हूं. उन्होंने ये भी सलाह दी है कि मुझे कभी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं सोचना चाहिए. क्योंकि इस बीमारी की वजह से अगर मैनें ऐसा किया तो ये बच्चे और मां दोनों के लिए जानलेवा हो सकता है.'

एक्ट्रेस मां बनने के लिए तलाश रही दूसरे विकल्प

दरअसल, ये एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा हैं जो अक्सर अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि शर्लिन चोपड़ा कभी मां नहीं बन सकती हैं. लेकिन शर्लिन चोपड़ा मां बनना चाहती हैं और उसके लिए वह दूसरे विकल्पों की तलाश में हैं, जिससे उन्हें कम से कम तीन या चार बच्चे होने की उम्मीद है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैंने इसके बारे में थोड़ा सोचा है. मैं चाहती हूं कि हर नाम A से शुरू हो. मुझे A से शुरू होने वाले नाम से बेहद लगाव है. मैं जल्द ही सभी को बताऊंगी. मुझे लगता है कि मैं मां बनने के लिए पैदा हुई हूं. जब भी बच्चों के बारे में सोचती हूं तो मुझे एक अलग ही खुशी महसूस होती है. बच्चों के आने से पहले ही मैं बहुत खुश हूं. उनके आने के बाद मैं कितना खुश हो जाऊंगी.'

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज से पहले ही तोड़ रही रिकॉर्ड, जानिए एडवांस बुकिंग के पहले दिन के आंकड़े

Entertainment News in Hindi latest-news Sherlyn Chopra शर्लिन चोपड़ा मां नहीं बन सकतीं शर्लिन चोपड़ा को क्या हुआ शर्लिन चोपड़ा को कौन सी बीमारी है शर्लिन चोपड़ा मां क्यों नहीं बन सकतीं what happened to sherlyn chopra sherlyn chopra pregnant sherlyn chopra disorder
Advertisment