/newsnation/media/media_files/2025/01/03/VHUu2XxXNOOHJi97uGYm.jpg)
नाना पाटेकर के पीछे पड़े फैंस
Nana patekar memes on virat kohli: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 69 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 17 रन बनाए. दिलचस्प बात ये रही कि कोहली अपनी इस 69 गेंदों की पारी में एक भी बाउंड्री नहीं जड़ सके. इसके साथ ही कोहली के नाम इस बार शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर कोहली को जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच कोहली के आउट होने पर लोग बाॅलीवुड एक्टर नाना पाटेकर के पीछे पड़ गए हैं, जानिए क्यों.
नाना पाटेकर के पीछे पड़े फैंस
दरअसल, हाल ही में नाना पाटेकर ने ये खुलासा किया था कि विराट कोहली उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कोहली उन्हें इतने ज्यादा पसंद हैं कि अगर वह आउट हो जाते हैं तो उनकी भूख ही मर जाती है और वह खाना छोड़ देते हैं. ऐसे में आज जब सिडनी टेस्ट मैच में विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए तो लोग अब नाना पाटेकर के मजे लेने लगे. यूजर्स सोशल मीडिया पर मजेदार मीम और रिएक्शन शेयर कर रहे हैं, जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- 'आज नाना पाटेकर फिर भूखे सोएंगे.'
Nana Patekar aaj fir bhookhe soyenge 😭😭😭😭😭
— Clown (@Bhaadmjaaye) January 3, 2025
वहीं एक ने लिखा है- 'नाना पाटेकर को पूरी नवरात्रि का एहसास दे दिया कोहली ने.'
Nana patekar ko pura navratri ka feel dediya kohli saab ne , king for a reason. 🔥 #ViratKohlihttps://t.co/ypRvxIno5P
— Prayag (@theprayagtiwari) January 3, 2025
एक ने लिखा है- 'आशा है नाना पाटेकर ने अपना नाश्ता समय पर कर लिया होगा.'
Well. Hope Nana Patekar had his breakfast in time.
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) January 3, 2025
नाना का वर्कफ्रंट
इसी तरह से तमाम यूजर्स सोशल मीडिया पर मीम शेयर कर विराट के आउट होने पर नाना पाटेकर के मजे लेते नजर आ रहे हैं. वहीं नाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह दिसंबर 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'वनवास' में नजर आए थे. अब वह जल्द ही 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने सलमान खान और विवेक ओबेरॉय को लेकर कह दी ऐसी बात, सुनकर दोनों एक्टर्स कहेंगे 'प्यार प्यार न रहा'...