O Romeo Trailer Launch शुरू होने से पहले ही क्यों छोड़कर इवेंट से चल दिए नाना पाटेकर? विशाल भारद्वाज ने किया रिएक्ट

Nana Patekar: शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर रिलीज हो चूका है. इस ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए एक ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची साथ ही नाना पाटेकर भी पहुंचे लेकिन इवेंट शुरू होने से पहले ही वह से निकल गए.

Nana Patekar: शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर रिलीज हो चूका है. इस ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए एक ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची साथ ही नाना पाटेकर भी पहुंचे लेकिन इवेंट शुरू होने से पहले ही वह से निकल गए.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Nana Patekar leave the O Romeo trailer launch event even before it started

Photograph: (Instant Bollywood)

Nana Patekar Leaves O Romeo Trailer Launch: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर रिलीज हो चूका है और इसे लॉन्च करने के लिए एक ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. इस खास मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को पहुंचना था और नाना पाटेकर भी तय समय पर इवेंट वेन्यू पर आ गए थे. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद नाना पाटेकर गुस्सा हो कर इवेंट शुरू होने से पहले ही छोड़कर चल दिए. नाना पाटेकर के इस व्यवहार पर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने रियेक्ट करते हुए क्या कहा चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं.

Advertisment

क्यों इवेंट छोड़कर चल दिए नाना पाटेकर?  

एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, 'ओ रोमियो' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट दिन के 12 बजे होना था. नाना पाटेकर हमेशा की तरह इस इवेंट पर अपने समय से पहुंच गए थे. नाना पाटेकर ने कुछ देर तक बाकी स्टारकास्ट का इंतजार किया लेकिन जब कोई भी वहां नहीं पहुंचा तो वो ऑर्गनाइजर्स को बताकर वहां से निकल गए. नाना पाटेकर जब जा रहे थे तब ऑर्गनाइजर्स ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने अपनी घड़ी में सबको वक्त दिखाया और वहां से चले गए. ट्रेलर लॉन्च ये क्लिप सोशल मीडिया जो वीडियो वायरल हो रहा है. 

विशाल भारद्वाज ने किया रिएक्ट

ट्रेलर लॉन्च होने के बाद, रिपोर्टर्स ने विशाल भारद्वाज से नाना पाटेकर के अचानक इवेंट छोड़ने के बारे में पूछा. जिसके बाद डायरेक्टर ने कहा, 'क्लास में अक्सर कोई ऐसा होता है जो दूसरे बच्चों को परेशान करता है, लेकिन एंटरटेन भी करता है, और फिर भी हर कोई उसके साथ रहना चाहता है. तो, नाना वही इंसान है हमारी दोस्ती 27 साल पुरानी है लेकिन हम पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं अगर वो यहां होते तो मजा आता लेकिन अपने खास अंदाज में उन्होंने कहा, 'मुझे एक घंटा इतंजार करवाया, मैं जा रहा हूं.' हमने कुछ नहीं कहा क्योंकि यही बात उन्हें नाना पाटेकर बनाती है'

ये भी पढ़ें: Border 2: आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे सुनील शेट्टी के बेटे अहान, 4 साल की उम्र में इस फिल्म से हुए थे इंस्पायर्ड

Shahid Kapoor Nana Patekar O Romeo
Advertisment