Border 2: आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे सुनील शेट्टी के बेटे अहान, 4 साल की उम्र में इस फिल्म से हुए थे इंस्पायर्ड

Ahan Shetty: बॉर्डर 2 एक्टर और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वो 4 साल के थे तब से वो आर्मी ऑफिसर बनने के लिए इंस्पायर्ड थे.

Ahan Shetty: बॉर्डर 2 एक्टर और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वो 4 साल के थे तब से वो आर्मी ऑफिसर बनने के लिए इंस्पायर्ड थे.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Border 2 Sunil Shetty son Ahan wanted to become an army officer he was inspired by Border film at th

Photograph: (T-Series Films and J.P. Films)

Ahan Shetty: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों हर तरफ चर्चा में है. देशभक्ति से भरी इस फिल्म को लेकर दर्शकों मैं जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है ये खबर सामने आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस बीच सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

अहान इस फिल्म से हुए थे इंस्पायर्ड

दरअसल, सुनील शेट्टी (Suneil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी के लिए 'बॉर्डर 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके बचपान का सपना है. अहान (Ahan Shetty) ने खुद बताया कि जब वो सिर्फ 4 साल के थे और उन्होंने पहली बार बॉर्डर देखी थी तभी उनके मन में आर्मी ऑफिसर बनने की इच्छा जागी थी. छोटी सी उम्र में फौजी की वर्दी, देश के लिए जज्बा और जवानों की कुर्बानी ने उन्हें इंस्पायर्ड किया था. ये वजह है कि आज जब अहान उसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं तो ये उनके लिए बेहद खास और इमोशनल पल है.

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

इस फिल्म में थल सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों की ताकत को एक साथ देखने को मिलेगा. सनी देओल (Sunny Deol) का दमदार डायलॉग पहले ही लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है. उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी का जोशीला अंदाज फिल्म को और भी खास बनाता है. बॉर्डर 2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: O Romeo Trailer: इश्क में 'रोमियो' बने शाहिद कपूर, खूंखार गैंगस्टर बनकर मचाया धमाल

Border 2 suneil shetty Ahan Shetty
Advertisment