अपने बीमार बेटे को देख इस एक्टर को होती थी नफरत, मौत के बाद एक दिन में पी जाता था 60 सिगरेट

Bollywood Actor Life Story: हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें एक समय अपने बीमार बेटे को देख नफरत होती थी. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

Bollywood Actor Life Story: हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें एक समय अपने बीमार बेटे को देख नफरत होती थी. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Nana

Nana Photograph: (Sinhasan 1979)

Bollywood Actor Life Story: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. कोई हीरो तो कोई विलेन के रोल में छा गया है. हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है और सालों से पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. इस एक्टर ने विलेन से लेकर कॉमेडी और इमोशनल के साथ-साथ हार्ड एक्टिंग भी की है. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि इस एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेला है. एक समय तो उन्हें अपने बीमार बेटे को देख नफरत होती थी. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

Advertisment

कौन हैं ये दिग्गज एक्टर?

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो  नाना पाटेकर हैं, जो  1 जनवरी  को अपना 75वां जन्मदिन (Nana Patekar Birthday) मना रहे हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़ में जन्में नाना ने बचपन में काफी संघर्ष देखा है. उन्होंने बताया था कि अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने 13 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. एक्टर ने 27 साल की उम्र में शादी कर ली थी और फिर कुछ समय बाद उनके बड़े बेटे का जन्म हुआ था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नाना अपने बेटे को पसंद नहीं करते थे. क्योंकि उसे सेहत से जुड़ी परेशानियां थी.

बेटे को देख क्यों होती थी नफरत?

द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने बताया था- 'उनका एक बड़ा बेटा था, जिसका नाम उन्होंने दुर्वासा रखा था. जन्म से ही उसकी एक आंख में तकलीफ थी. उसे दिखाई नहीं देता था. इतनी नफरत होने लगी कि जब मैंने उसे देखा तो ये सोचता कि लोग क्या सोचेंगे कि ये नाना का कैसा बेटा है. मैंने इस बारे में नहीं सोचा कि वह क्या महसूस करता है या कैसा महसूस करता है. मैंने केवल यह सोचा कि लोग मेरे बेटे के बारे में क्या सोचेंगे, उसने हमारे साथ ढाई साल बिताए और फिर वो दुनिया को छोड़ चला गया.' लेकिन बेटे को खोने से नाना टूट गए थे.

एक दिन में पीते थे 60 सिगरेट

नाना पाटेकर ने ये भी बताया था कि बेटे की मौत से वो इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि एक दिव में 60 सिगरेट पी जाते थे. उन्होंने कहा था- ' मुझे सिगरेट पीने की लत थी. मैं नहाते समय भी सिगरेट पीता था. उस वक्त मैं दिन में करीब 60 सिगरेट पीता था. बदबू के कारण कोई भी मेरी कार में नहीं बैठता था. मैंने कभी शराब नहीं पी लेकिन स्मोकिंग बहुत करता था. लेकिन, मेरी बहन के कुछ शब्दों ने इस बुरी लत को हमेशा के लिए छुड़वा दिया. मेरे बहन ने भी अपना इकलौते लड़के को खोया था. उसने मुझे एक दिन स्मोकिंग करने के बाद खांसते हुए देखा. उसने कहा, 'तुम और क्या देखना चाहते हो?' यह सुनकर बहुत दुख हुआ और उसी दिन के बाद मैंने स्मोकिंग छोड़ दी.'

ये भी पढ़ें- Ikkis के लिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर

Nana Patekar Nana patekar Birthday Nana Patekar controversy
Advertisment