फिल्म 'कुबेर' को लेकर नागार्जुन ने कही खास बात, एक्टर ने की धनुष की जमकर तारीफ

Nagarjuna On Kuberaa: नागार्जुन ने शेखर कम्मुला के साथ काम करने की अपनी लंबे समय से चली आ रही इच्छा के बारे में बताया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि एक्टर ने क्या कुछ कहा है.

Nagarjuna On Kuberaa: नागार्जुन ने शेखर कम्मुला के साथ काम करने की अपनी लंबे समय से चली आ रही इच्छा के बारे में बताया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि एक्टर ने क्या कुछ कहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nagarjuna said something special about film Kuberaa actor praised Dhanush a lot

Nagarjuna On Kuberaa

Nagarjuna On Kuberaa: फिल्म कुबेर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और चेन्नई में इवेंट के भव्य ऑडियो लॉन्च के बाद उत्साह और बढ़ गया है. 20 जून 2025 को बड़े पर्दे पर आने वाली शेखर कम्मुला निर्देशित इस फिल्म में पावरहाउस कलाकार धनुष और नागार्जुन एक दिलचस्प सिनेमाई सफर में साथ नजर आएंगे.

Advertisment

नागार्जुन ने इवेंट में कही ये बात

वहीं इवेंट में बात करते हुए, नागार्जुन ने शेखर कम्मुला के साथ काम करने की अपनी लंबे समय से चली आ रही इच्छा के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'हैप्पी डेज के बाद से मैं शेखर के साथ काम करना चाहता था. जब वह फ़िल्म कुबेर लेकर मेरे पास आए, तो मैं वाकई हैरान रह गया. यह रोल मेरे द्वारा पहले किए गए किसी भी रोल से अलग है.'

नागार्जुन ने की धनुष की तारीफ

फ़िल्म कुबेर शेखर कम्मुला और धनुष दोनों के साथ नागार्जुन का पहला सहयोग है, जो इसे एक नया ऑन-स्क्रीन डायनेमिक बनाता है जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने धनुष की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना खुशी की बात है जिसकी वह बहुत प्रशंसा करते हैं. उन्होंने कहा, 'धनुष के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव था. सेट पर हमने जो पल साथ बिताए, उन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा.'

देवी श्री प्रसाद के संगीत के साथ, जिन्होंने नागार्जुन के साथ पहले भी कई सुपरहिट सहयोग दिए हैं, और एक अलग, अपरंपरागत पृष्ठभूमि पर सेट, फ़िल्म कुबेर आश्चर्यों की एक रोलरकोस्टर का वादा करता है. नजर रखें- फ़िल्म कुबेर शेखर कम्मुला की अब तक की सबसे अप्रत्याशित पेशकश हो सकती है.

श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित, फ़िल्म कुबेर एक महाकाव्य पैमाने पर बनाई गई है और 20 जून 2025 को दुनिया भर में पाँच भाषाओं - तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा से शादी के बाद बदल गई विराट कोहली की किस्मत, पहले कहलाती थीं किक्रेटर के लिए पनौती अब बनीं लेडी लक

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Dhanush Dhanush film nagarjuna Kuberaa Film Nagarjuna On Kuberaa
      
Advertisment