/newsnation/media/media_files/2025/08/28/tabu-nagarjuna-2025-08-28-14-42-58.jpg)
Tabu-Nagarjuna Photograph: (Social Media)
Actor Dating Rumours With Tabu: फिल्मी जगत में कई ऐसे स्टार्स है, जिनकी अफेयर की खबरें उड़ती रहती है. खासकर अगर कोई दो कलाकार एक फिल्म में काम कर ले, तो उनका नाम एक साथ जोड़ा ही जाता है. ऐसे ही एक साउथ सुपरस्टार है जिनका शादीशुदा होकर भी तब्बू संग अफेयर की खबरें सुनने को मिली थी. कहा तो ये भी जाता था कि दोनों 10 सालों तक रिश्ते में थे और एक्टर तब्बू के लिए अपना घर तोड़ के लिए तैयार थे. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
कौन है ये साउथ स्टार?
हम बात कर रहे हैं, साउथ सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन की, जो 29 अगस्त को अपना 66वां जन्मदिन (Nagarjuna Akkineni Birthday) मना रहे हैं. नागार्जुन साउथ फिल्मों में तो हिट रहे ही है. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है. खुदा गवाह (1992), द्रोही (1992), क्रिमिनल (1994) और मिस्टर बेचारा जैसी फिल्मों में उन्हें देखा गया है. हालांकि एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. खासक उस समय जब शादीशुदा होते हुए उनका तब्बू संग अफेयर की खबरें आई थी. इसे लेकर काफी विवाद भी रहा था.
10 साल तक था दोनों का रिश्ता!
दरअसल, 1990s में नागार्जुन और तब्बू ने फिल्म Ninne Pelladatha and Aavida Maa Aavide में काम किया था. इसके बाद से ही दोनों के ऑफ स्क्रीन अफेयर की खबरें आने लगी थी. इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. कहा जाता था कि दोनों 10 साल तक रिश्ते में रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन से अपने रिश्तों को लेकर तब्बू काफी सीरियस थीं. खबरें तो ये भी आई थी कि नागार्जुन तब्बू के लिए अपनी पत्नी अमला से रिश्ता तोड़ सकते हैं. हालांकि बाद में तब्बू संग उनका रिश्ता टूट गया था, क्योंकि नागार्जुन ने कहा था कि वो अपनी शादी नहीं तोड़ेंगे. बता दें, नागार्जुन (Nagarjuna) ने पहले लक्ष्मी दग्गुबती और फिर दूसरी शादी अमला अक्कीनेनी से शादी की थी.
ये भी पढ़ें-जिस फिल्म ने बचाया माधुरी का गिरता हुआ करियर, उसी के मेकर को पसंद नहीं था एक्ट्रेस का एटीट्यूड