पहले जहां रहती थीं सामंथा, अब वहां रहेंगी नागा चैतन्य की नई दुल्हन, देखिए अंदर से कैसा दिखता है एक्टर का घर?

Naga Chaitanya House Inside Photos: जिस घर में नागा चैतन्य सामंथा के साथ रहते थे. वहीं अब वो अपनी नई दुल्हन शोभिता धुलिपाला का स्वागत करेंगे. देखें उनके घर की इनसाइड फोटोज

Naga Chaitanya House Inside Photos: जिस घर में नागा चैतन्य सामंथा के साथ रहते थे. वहीं अब वो अपनी नई दुल्हन शोभिता धुलिपाला का स्वागत करेंगे. देखें उनके घर की इनसाइड फोटोज

author-image
Sezal Thakur
New Update
naga house

Naga Chaitanya House Inside Photos

Naga Chaitanya House Inside Photos: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य काफी समय से  शोभिता धुलिपाला (Shobita Dhulipala) संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. इस कपल ने अगस्त में अचानक अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था. वहीं ये कपल आज शादी के बंधन में बंध जाएगा. इससे पहले नागा ने सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से साथ शादी की थी, हालांकि दोनों का तलाक हो गया. वहीं, जिस घर में सामंथा रहती थी, अब वहां नागा अपनी नई दुल्हन शोभिता के साथ रहेंगे. तो चलिए देखते हैं, उनके आलिशान घर की इनसाइड तस्वीरें...

Advertisment

 नागा चैतन्य  हैदराबाद में एक सुपर लग्जरी घर में रहते हैं. इस घर में सुख सुविधा के वो सभी सामान है, जिसके बारे में आम लोग सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं. 

naga 3

इस आलीशान घर (Naga chaitanya Luxury House) के रूफ टॉप पर मौजूद पूल और गार्डन एरिया किसी फिल्म के सेट से कम नहीं है. 

naga 2

इस घर में नागा चैतन्य अपनी पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु के साथ रहते थे. एक्ट्रेस यहां मेडिटेश और वर्कआउट किया करती थी. 

naga 5

नागा चैतन्य के इस घर का बेड रूम भी काफी लग्जीरियस है. इसका बेड काफी बड़ा है, जिसमें व्हाइट और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन है. इस साइड में लैंप भी लगाया है. 

naga 4

इस घर का किचन भी काफी शानदार है. एक बार यहां नागा ने अपनी एक्स वाइफ सामंथा के लिए यहां केक भी बनाया था, जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर की थी.

naga 6

अब नागा चैतन्य अपने इस घर में होने वाली पत्नी शोभिता धुलिपाला संग रहेंगे. दोनों आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. 

naga sobhita

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अंधेरी रात में सुनसान रास्ते पर फंसे राही-प्रेम, अनुपमा की बेटी के हाथों हुआ मर्डर?

Naga Chaitanya Naga Chaitanya news Samantha Ruth Prabhu Shobhita Dhulipala मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Naga Chaitanya Samantha naga chaitanya ex wife naga chaitanya wife Entertainment News Entertainment news Hindi Naga Chaitanya divorce Samantha and naga chaitanya actress samantha akkineni Naga Chaitanya Shobhita Dhulipala Wedding Bollywood News
Advertisment