/newsnation/media/media_files/2025/10/06/nafisa-2025-10-06-16-19-20.jpg)
Nafisa Ali Photograph: (Nafisa Ali Instagram)
Nafisa Ali Cancer: साल 1978 में शशि कपूर की फिल्म जुनून से रातोंरात पॉपुलर हुई एक्ट्रेस नफीसा अली सोढ़ी को कौन नहीं जानता. एक जमाना था जब उनकी नीली आंखें, खूबसूरत नैन-नक्श और प्यारी सी मुस्कान पर लोग फिदा हुआ करते थे. लेकिन अब 68 की उम्र में एक्ट्रेस स्टेज 4 पेरिटोनियल कैंसर (Nafisa Ali Sodhi Cancer) जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले खुद इस बीमारी के बारे में जानकारी दी थी. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपना सिर मुंडवा लिया है, क्योंकि उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो चुकी है. एक्ट्रेस की बॉल्ड लुक वाली तस्वीर वायरल हो रही है.
नफीसा अली ने मुंडवा लिया सिर
वेटरन एक्ट्रेस नफीसा अली चौथे स्टेज के कैंसर से जंग लड़ रही हैं. एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट चल रहा है और कीमोथेरेपी के साथ उनके बाल झड़ने लगे थे. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपना सिर मुंडवा लिया है और एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए अपनी बाल्ड तस्वीर शेयर की है. जिसे देख लोग नफीसा की इस हिम्मत की दाद दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही मोटिवेशनल कैप्शन में लिखा, ‘पॉजिटिव पावर.’ इससे पहले भी एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर हेल्थ से जुड़ा अपडेट शेयर कर चुकी हैं. उन्होंने बताया है कि वो किस तरह से इस बीमारी से लड़ कही है.
इससे पहले भी हुआ था कैंसर
‘लाइफ इन अ मेट्रो’ फेम एक्ट्रेस नफीसा अली (Nafisa Ali) को पहली बार कैंसर नहीं हुआ है. इससे पहले साल 2018 में उन्हें स्टेज 3 का कैंसर (Cancer) हो गया था. जिसके बाद उन्होंने फौरन इलाज करवाया और इसे मात भी दे दी थी. लेकिन अब एक बार फिर इस बीमारी से एक्ट्रेस लड़ रही हैं. नफीसा की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने मेजर साब में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan संग काम किया है. इसके अलावा जुनून, बेवफा, गुजारिश, लाइफ इन ए मेट्रो, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में भी नफीसा नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- 'आग अब भी जल रही है', बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, Video में दिखाई झलक