'आग अब भी जल रही है', बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, Video में दिखाई झलक

30 Years of Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी एक्टिंग से छाए हुए हैं. ऐसे में अब इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने पर उन्होंने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है.

30 Years of Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी एक्टिंग से छाए हुए हैं. ऐसे में अब इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने पर उन्होंने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bobby Deol (1)

Bobby Deol Photograph: (Bobby Deol Instagram)

30 Years of Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का स्टारडम इस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया है. . इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि एक्टर ने जब से कमबैक किया है, तब से ही वो छाए हुए हैं. साल 1995 में 6 अक्टूबर के दिन उन्होंने फिल्म ‘बरसात’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, और अब उन्हें इंडस्ट्री में  30 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शानदार वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मी यात्रा की झलक दिखाई है. साथ ही एक्टर ने ये भी कहा है कि ये बस शुरुआत है.

Advertisment

बॉबी ने शानदार पालों को किया याद

बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपने 30 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनकी फिल्मों और वेब सीरीज की झलकियां देखने को मिल रही है. वीडियो की शुरुआत उनकी फिल्म सोल्जर के लुक से होती है. इसके बाद बरसात, गुप्त, हमराज, बिच्छू से लेकर एनिमल और वेब सीरीज आश्रम और द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में बॉबी ने 90's के हीरो से लॉर्ड बॉबी बनने तक के सफर के बारे में कहा- 'मेरे पूरे करियर में मैं शानदार फिल्मों का हिस्सा रहा, लेकिन एनिमल ने सबकुछ बदलकर रख दिया. फैंस से मिले प्यार का मैं बहुत अभारी हूं.' 

'आग अभी भी जल रही'- बॉबी

बॉबी ने अपनी इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर 30 सालों की अनेक भावनाएं. आपके प्यार ने सब कुछ सार्थक बना दिया. वो आग अभी भी जल रही है और मैं अब भी शुरुआत कर रहा हूं.' बता दें,  बॉबी ने 1995 में आई फिल्म बरसात से एक्टिंग की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने गुप्त, सोल्जर, हमराज, बादल, बिच्छू और अजनबी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. लेकिन समय के साथ-साथ एक्टर फिल्मों में कम नजर आने लगे. लेकिन फिर आई वेब सीरीज आश्रम जिसने एक्टर के करियर को फिर से उजागर कर दिया और फिर एनिमल ने तो जैसे एक्टर की किस्मत ही बदल दी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अब वो अल्फा में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद एक्स पति संग मिटी ईशा देओल की दूरियां, एक-साथ ऐसे मनाया संडे

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bobby Deol film Bobby Deol Animal Animal bobby deol Bobby Deol
Advertisment