/newsnation/media/media_files/2025/10/06/bharat-takhtani-esha-deol-2025-10-06-14-39-17.jpg)
Bharat Takhtani-Esha Deol Photograph: (Bharat Takhtani-Esha Deol Instagram)
Esha Deol-Bharat Takhtani: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल फिल्मों में कम ही नजर आती है. वहीं, एक्ट्रेस ने पिछले साल काफी मुश्किलों का सामना किया था. एक्ट्रेस ने शादी के 12 साल बाद पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया था, हालांकि बाद में उन्होंने अपने आपको संभाला. अब हाल ही में एक्ट्रेस अपने एक्स हस्बैंड संग नजर आई, जिसकी फोटो वायरल हो रही है. भरत तख्तानी ने खुद इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें दोनों फैमिली संग समय बिताते नजर आए.
एक्स पति संग दिखीं ईशा
ईशा देओल को हाल ही में उनके एक्स हसबैंड भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से साथ मुंबई में देखा गया. भरत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें ईसा देओल (Esha Deol) भी पोज देती नजर आईं. फोटो में एक्ट्रेस की बहन अहाना देओल (Ahaana Deol) और एक करीबी दोस्त भी नजर आ रहे हैं. फोटो में सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिल रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए भरत ने कैप्शन में लिखा- 'फैमिली संडे', इसी के साथ उन्होंने पिंक हार्ट इमोजी भी बनाया है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/06/bharat-takhtani-2025-10-06-15-12-42.jpg)
तलाक के बाद भी है अच्छी दोस्ती
तलाक के बाद भी ईशा और भरत के बीच मनमुटाव नही है और ये तस्वीर देखकर तो साफ हो गया है कि ये एक्स कपल आज भी काफी अच्छे दोस्त है. दोनों की तस्वीर देखकर तो कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये दोनों फिर से साथ आ गए हैं. वहीं कुछ लोग दोनों की फोटो को यूं ही मिलना बता रहे हैं. बता दें, ईशा देओल ने 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी. दोनों की वेडिंग में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थीं.लेकिन ये कपल 11 साल बाद अलग हो गए. दोनों की दो बेटियां, राध्या और मिराया हैं, और दोनों मिलकर बच्चों की को पेरेंटिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बी की बहू बनकर ऐश्वर्या राय ने परिवार की इस कमी को किया था पूरा, जया बच्चन ने किया था रिवील
ये भी पढ़ें- 'लाइफ खत्म हो जाती है', कैंसर में काम ना करने को लेकर हिना खान ने कही ये बात