/newsnation/media/media_files/2024/12/21/kJOsXRjeH3z0cFtHQpHx.jpg)
सुमित मिश्रा ने किया सुसाइड?
Sumit Mishra Death: मनोरंजन जगत से से एक दुखद खबर सामने आई है. बताया जा रहा है 'नागिन 3' और 'मधुबाला' जैसे शो के आर्ट डायरेक्टर सुमित मिश्रा का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट में आई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शायद वह आर्थिक तंगी से परेशान थे, इस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली है. सुमित मिश्रा की अचानक मौत की खबर से उनके फैंस को चौंका दिया है. उनके दोस्त सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं
सुमित मिश्रा ने किया सुसाइड?
बता दें कि सुमित मिश्रा आर्ट डिजायनर के साथ-साथ प्रोडक्शन डिजायनर, निर्माता और पेंटर भी थे. सुमित मिश्रा ने मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के जनक भी थी. ऐसे में उनका अचानक जाना लोगों के लिए काफी शाॅकिंग है. सुमित मिश्रा के सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वे किसी तरह की परेशानी में थे. उन्होंने अपनी परेशानी कि किसी को भनक नहीं लगने दी और चुपचाप दुनिया से चले गए.
बिहार के रहने वाले थे सुमित
गौरतलब है कि सुमित मिश्रा बिहार के रहने वाले थे. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी.. बतौर निर्देशक सुमित ने साल 2016 में फिल्म 'अमृता एंड आई' से शुरुआत की. साल 2020 में उन्होंने खिड़की बनाई. इसके बाद फिर 2022 में उन्होंने 'अगम' का निर्देशन किया.सुमित मिश्रा अलिफ , नागिन-3 , मधुबाला , नक्काश जैसे कई प्रोजेक्ट्स में भी बतौर आर्ट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. सुमित मिश्रा ने नक्काश और वेकअप इंडिया जैसे कई प्रोजेक्ट्स के लिए भी काम किया है. इसके साथ ही, सुमित मिश्रा एक पेंटर भी थे. इस वक्त उनके निधन से पूरे इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर दुख व्यक्त करता दिखाई दे रहा है. फिलहाल अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है कि उनकी मौत वाकई में सुसाइड करने की वजह से हुई है या किसी और वजह से.
ये भी पढ़ें- शराब के लिए गोविंदा की पत्नी सुनीता ने की हद पार, धर्म के साथ किया खिलवाड़, करवा लिया 'बपतिस्मा'