Govinda wife got baptised to drink alcohol: गोविंदा का नाम एक समय पर बाॅलीवुड के टाॅप स्टार कि लिस्ट में शामिल था. वो न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग बल्कि जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस करने के लिए भी दर्शकों के दिलों पर राज करते थे. वहीं अपने दौर में गोविंदा अपने हैंडसम लुक को लेकर भी खूब चर्चा में रहते थे. आम लड़कियां ही नहीं कई मशहूर एक्ट्रेस भी उनके पीछे पागल थीं. लेकिन, इसी बीच गोविंदा ने अपनी मामी की बहन सुनीता (Sunita Ahuja) से अपनी शादी की खबर से सबको हैरान कर दिया.
गोविंदा की पत्नी का ये सच नहीं जानते होंगे आप
जी हां, गोविंदा ने 1987 में सुनीता से गुपचुप शादी कर ली और काफी समय तक इस बात को दुनिया से छिपा कर रखा ताकि इसकी वजह से उनके करियर पर कोई असर न पड़े. हालांकि, वह ज्यादा समय तक दुनिया से अपनी शादी नहीं छुपा पाए और फिर जब ये सच सामने आया तो सब दंग रह गए. वहीं गोविंदा की तरह उनकी पत्नी सुनिता भी हमेशा किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. इसी बीच आज हम आपको गोविंदा की पत्नी का एक ऐसा सच बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं.
शराब पीने के लिए बदला धर्म
क्या आप जानते हैं कि गोविंदा कि पत्नी ने शराब पीने के लिए हिंदू धर्म छोड़ दिया था? वैसे तो अक्सर आपने सुना होगा कि लोग मानसिक शांति, सक्सेस और शादी के लिए धर्म बदल लेते हैं. लेकिन गोविंदा कि पत्नी ने शराब के लिए हिंदू धर्म छोड़ दिया था. इस बात का खुलासा खुद सुनिता ने एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि 'मैं बांद्रा में पैदा हुई थी. मेरा बपतिस्मा हुआ है. मैं एक ईसाई स्कूल में थी और मेरे सभी दोस्त ईसाई थे. बचपन में मैंने बस थोड़ी शराब पीने के लिए, खुद को बपतिस्मा करवा लिया. मैं ईसाई धर्म का पालन करती हूं, मैं हर शनिवार को चर्च जाती हूं.' बता दें कि सुनिता ने इतना बड़ा फैसला अपने माता-पिता को बताए बिना ही ले लिया था. उनके इस बयान की खूब चर्चा हुई. लोगों ने इसको लेकर उनकी खूब आलोचनी भी की थी.
ये भी पढे़ं- 'आग मर जाती है...', मलाइका ने अर्जुन से ब्रेकअप के बाद क्यों कही ये बात, इस वजह से अलग हुए लव बर्ड्स?