/newsnation/media/media_files/2025/07/17/my-vagina-my-words-richa-chadha-shuts-mouth-of-trollers-after-being-trolled-on-social-media-2025-07-17-19-16-55.jpg)
Richa Chadha On Natural Birth: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपने मदरहुड जर्नी को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. वहीं 16 जुलाई को उनकी बेटी ज़ुनेयरा एक साल की हो गई. इस खास मौके पर ऋचा ने एक इमोशनल रील सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी से लेकर मां बनने तक के खूबसूरत पल शामिल थे. हालांकि, इस जश्न को कुछ ट्रोल्स ने विवाद का रूप दे दिया. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
ऋचा चड्ढा ने शेयर किया मां बनने का अनुभव
ऋचा चड्ढा ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारे जीवन में इतना रंग भरने के लिए शुक्रिया. एक साल पहले मैंने ब्रेच कैंडी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. डिलीवरी केवल 20 मिनट में हो गई. नेचुरल बर्थ! तब से मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया है… मैं अंदर से बाहर तक एक नई इंसान बन गई हूं. मेरा दिमाग, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा. ज़ुनेयरा एक साल पहले पैदा हुई थी और मैं भी, एक मां के रूप में. ये एक नया जन्म है, पहले से बिल्कुल अलग अस्तित्व.' इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, अपने सपनों के इंसान के साथ जीवन और एक बच्चा- अगर ये आशीर्वाद नहीं है, तो फिर क्या है?'
‘नेचुरल बर्थ’ शब्द को लेकर उठे सवाल
ऐसे में अब ऋचा के इस पोस्ट की जहां कई फैंस सराहा कर रहे हैं तो, वहीं कुछ यूजर्स ने 'नेचुरल बर्थ' शब्द पर आपत्ति जताई. एक यूजर ने लिखा, 'हर बर्थ नेचुरल ही होती है, आजकल साइंस की मदद से डिलीवरी होती है.' इस पर ऋचा ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'अगर मैं 'नॉर्मल डिलीवरी' कहती तब भी आप कुछ न कुछ कहते.'
वहीं जब एक अन्य यूजर ने सलाह दी कि उन्हें 'वेजाइनल डिलीवरी' कहना चाहिए, तो ऋचा ने साफ शब्दों में जवाब दिया, 'अगर मैं वेजाइनल डिलीवरी नहीं कहना चाहती तो? ये मेरी पोस्ट है, मेरी बॉडी, मेरी वजाइना और मेरा बच्चा. फेमिनिज़्म ने मुझे सिखाया है कि मैं अपने शब्द खुद चुन सकती हूं.' वहीं इसके बाद में ऋचा ने अपने पोस्ट का कमेंट सेक्शन हटा दिया, लेकिन ये साफ कर दिया कि उन्हें अपने शब्दों पर कोई पछतावा नहीं है.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने फिर किया एक और ट्वीट, देखकर यूजर्स ने रेखा को लेकर कर डाला ये सवाल?