/newsnation/media/media_files/2025/07/17/amitabh-bachchan-tweeted-again-users-asked-question-about-rekha-after-seeing-2025-07-17-18-47-38.jpg)
Amitabh Bachchan New Tweet Viral
Amitabh Bachchan New Tweet Viral: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्में जितनी चर्चा में नहीं रहतीं, उतने उनके ट्वीट्स सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं. जी हां, 82 साल के बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और रोजाना कुछ न कुछ ऐसा ट्वीट करते हैं, जो यूजर्स का ध्यान खींच ही लेता है. इसी बीच अब अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बार अपने ट्वीट में क्या लिखा?
बिग बी का नया ट्वीट बना चर्चा का विषय
आपको बता दें कि 17 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर कर लिखा, 'निर्णय क्या होगा, ये ना सोच, सही किया होगा, तो लगेगा समय, पर लगेगी ना कोई खरोंच.' ऐसे में अब इस ट्वीट को जहां कुछ लोगों ने इसे 'दिमागी संतुलन से जोड़ दिया, तो किसी ने उनकी नींद उड़ने पर सवाल उठाया.
T 5445 - निर्णय क्या होगा, ये ना सोच ; सही किया होगा, तो लगेगा समय, पर लगेगी ना कोई खरोंच
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 17, 2025
एक यूजर ने तो मजाक में लिखा, 'क्या सही क्या गलत... क्या इसी वजह से रात को नींद नहीं आती? तभी तो रात को 3, 4, 5 बजे ट्वीट करने की जरूरत पड़ती है?' वहीं ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने रेखा का जिक्र कर दिया. एक यूजर ने पूछा, 'रेखा जी कैसी हैं? उनकी बात हो रही है क्या?' वहीं, किसी ने अमिताभ की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते हुए लिखा, 'किसने बोला था कि जया बच्चन से शादी करो?'
नंबरिंग सिस्टम पर भी हुआ सवाल
वहीं अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ट्वीट्स पर नंबर लिखते हैं, जिसे लेकर भी सोशल मीडिया पर सवाल उठते रहते हैं. इस पर खुद बिग बी ने फिल्म ‘बदला’ के प्रमोशन के दौरान बताया था कि वो पुराने ट्वीट्स को रेफर करने के लिए नंबर डालते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें आसानी से ढूंढा जा सके.
अभिषेक बच्चन की तारीफ भी बनी चर्चा
इसके अलावा, हाल ही में उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'बेटे की तारीफ करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता.' जिसके बाद अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही ‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल में नजर आएंगे. इसके अलावा वो अपने चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 17 के साथ फिर लौटने को तैयार हैं, जिसके प्रोमो जारी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: अजय देवगन को कहा जाता है बॉलीवुड में सबसे बड़ा शिव भक्त, जानें इसके पीछे की वजह