4 हैवानों ने किया लड़की को अगवा, बारी-बारी से रेप कर मर्डर करने की रची साजिश, फिल्म का क्लाइमेक्स है खतरनाक

Suspense Thriller Movie: अगर आप कोई सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको लिए एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसका थ्रिल देख आपकी रूह कांप जाएगी.

Suspense Thriller Movie: अगर आप कोई सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको लिए एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसका थ्रिल देख आपकी रूह कांप जाएगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-08T102606.019

चार हैवानों ने किया लड़की को अगवा

Suspense Thriller Movie:ओटीटी (OTT) पर घर बैठे-बैठे आप कोई ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं, जिसे देख कर आपका दिमाग हिल जाए और आप हर पल यही सोचते रहे कि अब आगे क्या होगा, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही सस्पेंस और थ्रिल से लबरेज फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसकी कहानी आपको फिल्म के अंत तक जोड़ कर रखेगी. 1 घंटा 35 मिनट की इस फिल्म को देख आप कांतारा और पुष्पा की कहानी भी भूल जाएंगे.,  

चार हैवानों ने किया लड़की को अगवा

Advertisment

इस फिल्म का नाम 'अपूर्वा' है. फिल्म की कहानी चार हैवान, एक लड़का और लड़की पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि अपूर्वा नाम कि एक लड़की होती है जो अपने फियांसे को बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए आ रही होती है. हालांकि वह जिस बस से आ रही होती है उसे चार हैवान रुकवा देते हैं. वो बस को लूटते हैं और अपूर्वा को अगवा कर लेते हैं

 लड़की के साथ रेप करने की रची साजिश

4 हैवान मिलकर अपूर्वा का रेप करके उसका मर्डर करने की प्लानिंग करते हैं. ये पहले लड़की को परेशान करते हैं उसके बाद उसे ऐसी जगह पर लेकर आते हैं जहां पर दूर-दूर तक परिंदा भी नजर नहीं आता. लड़की को पहले मारते पीटते हैं और बारी-बारी से उसके साथ रेप करने आते हैं . कहानी दिलचस्प मोड़ पर तब आती है, जब अपूर्वा इन दरिंदों से अपनी आबरू और जान बचाने के लिए काफी खतरनाक कदम उठाती है.

क्लाइमेक्स देख कांप जाएगी रूह

अपनी इज्जत बचाने के लिए अपूर्वा इतनी खूंखार बन जाती है, कि उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस मूवी का क्लाइमेक्स और कुछ सीन्स इतने भयंकर है कि आप अपनी आंख ही बंद कर लेंगे. बता दें कि इस फिल्म में तारा सुतारिया लीड रोल में है, जिन्होंने फिल्म में काफी बेहतरीन एक्टिंग की है. आप इस खतरनाक फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने मांगी ऐसी मन्नत, जानकर होंगे हैरान, कहा- ऐसा हुआ तो छोड़ देंगे अपनी ये बुरी लत

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi OTT Movie Actress Tara Sutaria latest entertainment news Tara Sutaria Best best suspense thriller movies best suspense thriller movies 2023 Apurva suspense thriller movies hindi suspense psychological Thriller Movie Suspense Thriller Movie
Advertisment