/newsnation/media/media_files/2025/01/08/oYq2spPPkY3U2NiktL9K.jpg)
आमिर खान ने मांगी ऐसी मन्नत
Aamir khan mannat for son junaid khan: आमिर खान (Aamir Khan) बाॅलीवुड के सुपरस्टार कहलाते हैं. फैंस उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जानते हैं. आमिर ने अपने करियर में दंगल (Dangal), पीके (PK), थ्री इडियट्स (3 Idiots) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं अब उनके बेटे जुनैद खान भी बाॅलीवुड में धांसू एंट्री कर चुके हैं. जुनैद ने अपनी पहली फिल्म 'महाराज' से ही लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की लोगों ने खूब सरहाना की थी. वहीं अब जुनैद जल्द ही खुशी कपूर के साथ फिल्म 'लवयापा' में नजर आएंगें.
'लवयापा' की सक्सेस के लिए आमिर ने मांगी मन्नत
जुदैन की 'लवयापा' को लेकर जितने एक्साइटेड फैंस है उससे कही ज्यादा एक्साइडेट आमिर खान भी नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जुनैद की फिल्म ‘लवयापा’ की सक्सेस के लिए आमिर खान ने एक मन्नत भी मांगी है. जुनैद की फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी, तो आमिर खान अपनी एक बहुत ही बुरी लत को छोड़ देंगे.
छोड़ देंगे अपनी ये बुरी लत
जी हां, बिल्कुल सही आपने, अगर जुनैद कि फिल्म 'लवयापा' हिट हो गई तो आमिर अपनी सबसे बुरी लत को हमेशा के लिए छोड़ देंगे ऐसी उन्होंने मन्नत मांगी है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आमिर को ऐसी कौन सी बुरी लत है. तो बता दें कि आमिर खान स्मोकिंग करते हैं, जिसे वह बेटे की फिल्म को हिट होने के बाद हमेशा के लिए त्याग देंगे. दरअसल आमिर खान ने अपने बेटे आजाद के जन्म के बाद स्मोकिंग छोड़ दी थी. लेकिन फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज से पहले वो इतने नर्वस हो गए थे कि उन्होंने स्मोकिंग करना शुरू कर दिया था.
#JunaidKhan and #KhushiKapoor light up the screen like never before in the #Loveyapa title track! Their magical chemistry in this romantic comedy is unmissable. Out now and set to be the love anthem of the year!
— Komal Nahta (@KomalNahta) January 3, 2025
This Valentine season, brace yourself for #Loveyapa in theatres on… pic.twitter.com/e6yxRIaZKP
इस दिन रिलीज होगी 'लवयापा'
बता दें कि वैसे तो जुनैद खान कि पहली डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ थी. लेकिन इस फिल्म से जुड़ी कंट्रोवर्सी के चलते इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया था. यही वजह है कि अब ‘लवयापा’ से जुनैद का बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू हो रहा है. ऐसे में आमिर चाहते हैं कि उनके बेटे कि डेब्यू हिट साबित हो. फिलहाल इस फिल्म का टाइटल ट्रैक इस वक्त लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि जुनैद खान और खुशी कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज किया गया जिसने रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और हर प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 15 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. इस गाने के रिलीज होने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज को लेकर खासा ए्कसाइटेड दिख रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस 18' में करणवीर ने दिखाया अपना 'ठरकी' अवतार! सरेआम चुम को दिया 'लव बाइट', भड़के लोग