'बिग बॉस 18' से करणवीर का प्राइवेट वीडियो वायरल! चुम को 'लव बाइट' देते आए नजर, भड़के लोगों ने किया ट्रोल

Bigg Boss 18 private video viral: 'बिग बॉस 18' से करणवीर मेहरा और चूम का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कुछ ऐसा करते हुए दिख रहे हैं, जिसे देख लोग करणवीर को ठरकी कहने लगे.

Bigg Boss 18 private video viral: 'बिग बॉस 18' से करणवीर मेहरा और चूम का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कुछ ऐसा करते हुए दिख रहे हैं, जिसे देख लोग करणवीर को ठरकी कहने लगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-07T205402.154

करणवीर ने चुम को दिया 'लव बाइट'

Bigg Boss 18 private video viral: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. इस शो को जल्द ही उसका विनर मिलने वाला है. सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है और अब अंत में कुछ कंटेस्टेंट के रिश्ते बिगड़ते नजर आ रहे हैं तो कुछ की नजदीकियां हद से ज्यादा बढ़ती हुई दिख रही हैं. इसका सबूत शो से वायरल हो रहा हालिया वीडियो है, जिसमें दो कंटेस्टेंट नेशनल टीवी पर अपनी हदें पार करते हुए नजर आ रहे हैं. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि चुम दरांग और करणवीर मेहरा हैं.

Advertisment

चुम-करणवीर का वीडियो हो रहा वायरल

चुम दरांग और करणवीर मेहरा शो के शुरुआत से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों के अब तक कई प्राइवेट वीडियोज लीक हो चुके हैं, जिसमें दोनों कभी बत्ती बंद होते ही रोमांस करते नजर आए. तो कभी दोनों को रजाई के अंदर एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए कैमरे में पकड़ा गया. लेकिन अब दोनों ने नेशनल टीवी पर जो हरकत की है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. दोनों के लवी-डवी इस मोमेंट को देख लोग करणवीर को ठरकी तक कहने लगे हैं. 

करणवीर ने दिया चुम को 'लव बाइट'

वायरल वीडियो में करणवीर, चुम को नेशनल टीवी पर सरेआम कैमरों के सामने लव बाइट देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चुम दरांग कपड़ों में आयरन कर रही होती हैं, तभी वहां करण आते हैं और उनके हाथ पर निशान देखकर उनसे पूछते हैं- 'तुम्हें ऐसा ही निशान दूसरी साइड पर चाहिए? ये टैटू जैसा लग रहा है.' इस पर चुम बोलती है नहीं. लेकिन फिर भी करणवीर चुम दरांग का हाथ पकड़ते हैं और बांह को साइड से काटने लगते हैं. चुम के चेहरे के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं और वह घूमकर करण को देखने लगती हैं. चुम करण की ये हरकत देखकर काफी शॉक हो जाती हैं.

फैंस ने करणवीर को कहा- 'ठरक वीर'

इस क्लिप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर करणवीर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. उनकी इस हरकत को चीप बताते हुए लोग उन्हें 'ठरक वीर' कहते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि यही वजह है कि इसका बार-बार तलाक हो जाता है. वहीं कुछ यूजर्स ने चुम को करणवीर से दूरी बनाकर रहने की सलाह दी है. फिलहाल करणवीर की इस तरह की हरकत को देख लोग उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- बस ड्राइवर का बेटा कैसे बना सुपरस्टार, आलीशान घर के साथ इतने करोड़ की नेटवर्थ का है मालिक

Entertainment News in Hindi Viral Video Salman Khan latest entertainment news Bigg Boss 18 Chum Darang Bigg Boss 18 Contestant Karanveer Mehra Bigg Boss 18 Confirmed Contestants list Bigg Boss 18 House Bigg Boss 18 Video Viral Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra-Chum Darang karanveer mehra gave love bite to chum
      
Advertisment