/newsnation/media/media_files/2025/01/12/jp7kx83EU3KKoDZW8tpa.jpg)
सस्पेंस देख घूम जाएगा दिमाग
Romance-Thriller Movie: अगर आप किसी ऐसी फिल्म की तलाश में है, जिसमें आपको रोमांस के साथ-साथ सस्पेंस का मजा भी मिले तो आज हम आपको लिए एक ऐसी ही फिल्म का नाम लेकर आए है. ये फिल्म ऐसी है कि जिसमें आपको इश्क, बेवफाई और कत्ल सब कुछ देखने को मिलेगा. ये रोमांटिक थ्रिलर देखने के बाद आपके दिमाग की बत्ती जल जाएगी और आप प्यार के एक अलग पहलु के बारे में जान सकेंगे.
जरूर देखें ये फिल्म
हम बात कर रहे हैं तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की, जो कि जबरदस्त रोमांच और सस्पेंस से भरपूर है. कहानी के अंत तक लगता है जैसे आप किसी उपन्यास को पर्दे पर देख रहे हैं. निर्देशक विनील मैथ्यू ने हसीन दिलरुबा की कहानी को बेहद नाप-तौल कर परोसा है जिसका हर एक सीन सस्पेंस से पर्दा उठाती है.
सस्पेंस देख घूम जाएगा दिमाग
हसीन दिलरुबा के दो पार्ट है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था. अगर आपने वो फिल्म नहीं देखी तो आप इस कहानी में क्या हो रहा है समझ नहीं पाएंगे. रिशु और रानी की कहानी पर आधारित इस फिल्म का हर एक सीन सस्पेंस से पर्दा उठाती है. पहले पार्ट में रानी पति के होते दूसरे मर्द के साथ संबंध बना लेती है.
पति के भाई संग बना लेती है संबंध
वो रानी के पति का मौसेरा भाई नील (हर्षवर्धन राणे) होता है. लंबा-चौड़ा, कसरत करने वाला, स्मार्ट एंड गुड लुकिंग नील को देख रानी का दिल फिसलने लगता है. तो वहीं नील भी भाभी की चाहत में भाई को धोखा देने का प्लान बनाता है. फिर एक दिन मौका पाकर रानी और नील मिलते हैं और फिर रानी रिशू को भूल अपनी मर्यादा लांघ जाती है.
हसीना करेगी मर्डर
इसके बाद फिल्म में आपको एक के बाद एक गजब के ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. आप देखेंगे रानी पति के साथ मिलकर नील की हत्या करवा देती है. दोनों घर में ब्लास्ट करवाते हैं, जिसमें रानी के पति रिशू का कटा हुआ हाथ घटनास्थल से मिलता है. पुलिस को शक है कि रानी ने ही अपने लवर के साथ मिलकर पति का कत्ल किया है. इसके बाद इस फिल्म के अंत तक सस्पेंस बरकरार रहता है.
दूसरे पार्ट में आता हैं गजब का ट्विस्ट
इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट भी गजब के ट्विस्ट के साथ शुरू होता है, जो अंत तक जारी रहता है. फिल्म में आपको कई मर्डर भी देखने को मिलते हैं. लेकिन बीच-बीच में फिल्म में आपको ऐसे-ऐसे रोमांटिक सीन्स भी देखने को मिलेंगे, जो आपको मदहोश कर देंगे. अगर आपने इस फिल्म के दोनों पार्ट अब तक नहीं देखा तो इस जल्दी देख डालें. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मंदिर-मंदिर भटकने से...', प्रेमानंद जी से मिलने के बाद अनुष्का शर्मा के इस रवैये को देख भड़के लोग