मुस्कान बेबी ने अपने खतरनाक डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, वायरल हुआ वीडियो

Muskan baby dance video: इन दिनों हर‍ियाणा की डांसर क्वीन मुस्कान बेबी का एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस बेकाबू हो रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
sunita baby...

Image Source Social Media

Haryanvi Song Video: कोई भी पार्टी हरि‍याणवी गानों के बिना फीकी सी लगती है. जी हां, हरयाणवी गाने लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे हैं. वहीं, हरयाणा की कई ऐसी डांसर हैं, जिनके गाने लोगों को पसंद आते हैं. ऐसे में इन दिनों हरि‍याणा की डांसर क्वीन मुस्कान बेबी का एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्कान बेबी का डांस देख लोग उनके दीवाने हो गए हैं, इतना ही नहीं बल्कि उनका डांस देख के तो वहां मौजूद भीड़ बेकाबू होते हुए नजर आ रही है. 

Advertisment

मुस्कान बेबी का डांस देख भीड़ हुई बेकाबू

आपको बता दें इस गाने में मुस्कान बेबी बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के गाने 'सारे लड़कों की कर दो शादी बस एक को कुंवारा रखना' पर जमकर ठुमके लगा रही हैं. इस गाने पर उनका डांस देख लोग भी खूब नाचते हुए दिखाई दे रे हैं. मुस्कान बेबी जब भी स्टेज पर ठुमके लगती हैं तो लोग उन्हें देखकर मदहोश हो जाते हैं. उन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा हो जाती हैं. आखिर हो भी क्यों न मुस्कान जब भी डांस करती हैं तो उनका बॉडी का एक-एक पार्ट डांस करता है, जिसे देख लोग झूम जाते हैं.

 

अपने डांस मूव्स से मचाई हलचल

वहीं अब मुस्कान बेबी का डांस देख लोग उनका कम्पेरिजन सपना चौधरी से कर रहे हैं. आखिर करें भी क्यों न सपना हरि‍याणवी गानों पर जबरदस्त डांस जो करती हैं. लेकिन मुस्कान बेबी भी कुछ कम नहीं है. जी हां, जिस तरह सपना चौधरी हरियाणवी स्टेज की जान है, उसी तरह मुस्कान ने भी अपना जलवा दिखा दिया है. उनकी फैन फॉलोइंग भी शानदार है, तभी तो परफॉर्मेंस में हजारों की संख्या में लोग आते हैं. अपने खतरनाक डांस मूव्स से वो सोशल मीडिया पर हलचल मचा देती हैं.

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या-अभिषेक की रोमांटिक होली वाली तस्वीर हो रही वायरल, पत्नी की गोद में यूं लेटे नजर आए मिस्टर बच्चन

New Haryanvi Songs Haryanvi 2025 Muskan Baby vulgar Dance sapna choudhary haryanvi song Latest Haryanvi song Muskan Baby Dance Entertainment News in Hindi First Superhit Haryanvi Song मनोरंजन की खबरें haryanvi songs latest news in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Haryanvi Song Video haryanvi song
      
Advertisment