New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/YMPql7i1HHPUL25jqQsj.jpg)
होली के रंग में रंगे दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या (Photo: Social Media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
होली के रंग में रंगे दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या (Photo: Social Media )
Abhishek-Aishwarya romantic photo: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बाॅलीवुड के मशहूर कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी अक्सर लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि बीते दिनों दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें सुनने को मिल रही थी. हर कोई कपल को लेकर मनगढंत और झूठी कहानियां बना रहा था. लेकिन जब कपल पहली बार बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में साथ आए तो हर किसी की बोलती बंद हो गई. इसके बाद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया.
इसी बीच अब सोशल मीडिया पर कपल की एक तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की ये तस्वीर होली के दौरान की है. तस्वीर में आप दोनों का लुक देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों ने किस तरह से होली खेली है. दोनों रंग-गुलाल में पूरी तरह से रंगे नजर आ रहे हैं. वहीं इस तस्वीर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि होली खेलने के बाद अभिषेक, ऐश्वर्या की गोद में सिर रखकर लेटे हुए थोड़ी फुर्सत के पल बिताते नजर आ रहे हैं और उन्हें प्यार से निहारते देख रहे हैं. वहीं बगल में ही नन्हीं आराध्या भी बैठी नजर आ रही हैं.
अभिषेक बच्चन ने कई साल पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और ऐश्वर्या की होली सेलिब्रेशन वाली ये तस्वीर शेयर की थी, जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लोग दोनों की इस तस्वीर पर जमकर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करे तो अभिषेक बच्चन जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा (Inayat Verma) भी अहम किरदार में हैं, जिन्होंने अभिषेक बच्चन की बेटी का किरदार निभाया है. पिता और बेटी के रिश्ते पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. ये फिल्म 14 मार्च, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं सायरा बानो की नातिन, जो उनसे से भी ज्यादा दिखती हैं खूबसूरत, कभी मां लड़ा चुकी हैं सलमान खान संग इश्क