'हमारा तलाक नहीं हुआ है', ए आर रहमान की वाइफ साईरा ने की ये बात रिवील

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान की वाइफ साईरा बानू ने हाल ही में एक स्टेटमेंट दिया है जिसमें उन्होनें अपने तलाक से सम्बंधित जानकारी शेयर की है.

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान की वाइफ साईरा बानू ने हाल ही में एक स्टेटमेंट दिया है जिसमें उन्होनें अपने तलाक से सम्बंधित जानकारी शेयर की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
ddnmmndmd

Image Credit: Social Media

AR Rahman Saira Bano Divorce: ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान, जिन्हें कल रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, आज छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद उनके फैंस चैन की सांस ले पा रहे हैं. इस बीच, संगीतकार की अलग हो चुकी पत्नी साईरा बानू ने सभी से रिक्वेस्ट करते हुए एक बात शेयर की है. चलिए जानते है क्या है वो बात?  

Advertisment

सायरा ने की सिंगर के लिए दुआ

हाल ही में साईरा ने सिंगर की मेडिकल कंडीशन को संबोधित करते हुए एक वॉयस नोट शेयर किया है, उन्होंने लिखा, 'अस्सलामुअलैकुम, मैं उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करती हूं, मुझे खबर मिली कि उन्हें सीने में दर्द है और उनकी एंजियोग्राफी की गई है, और अल्लाह की मेहरबानी से अब वह ठीक हैं, उनकी हालत में सुधार हो रहा है. 

'मुझे एक्स-वाइफ ना कहा जाए'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि हमने आधिकारिक रूप से तलाक नहीं लिया है, हम अभी भी पति-पत्नी हैं, बात सिर्फ इतनी है कि हम अलग हो गए हैं क्योंकि मैं पिछले दो सालों से ठीक महसूस नहीं कर रही थी और मैं उसे बहुत अधिक तनाव नहीं देना चाहती थी लेकिन कृपया मुझे एक्स-वाइफ न कहें, मेरी प्रार्थनाएं हमेशा उसके साथ हैं और मैं सभी से, खासकर उसके परिवार से एक बात कहना चाहती हूं कि कृपया उसे बहुत अधिक तनाव न दें और उसका ख्याल रखें, शुक्रिया, अल्लाह हाफिज.'

ए आर रहमान के बारे में 

हाल ही में सिंगर की टीम ने ये बात शेयर करके कहा था, 'वह कल लंदन से लौटे और अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, इसलिए वह कल रात जांच के लिए अस्पताल गए, हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार, यह डिहाइड्रेशन के कारण हुआ था, क्योंकि वह रमजान के दौरान उपवास भी कर रहे थे.'

एआर रहमान पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने और उनकी पत्नी साईरा बानू ने अपने वकीलों के जरिए तलाक की घोषणा की थी, इस जोड़े की शादी को 29 साल हो गए थे और उनके तीन बच्चे हैं, बेटा एआर अमीन और दो बेटियां, खतीजा रहमान और रहीमा रहमान.

ये भी पढ़ें: 

 

AR Rahman news Ar Rahman AR Rahman divorce AR Rahman kids AR Rahman Saira Banu AR Rahman Admit In Hospital
      
Advertisment