/newsnation/media/media_files/2024/10/28/zI6fMnV4XUF3h68XniAb.jpg)
lawrence bishnoi: सलमान खान इन दिनों कनाडा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियां झेल रहे हैं. लॉरेंस के गैंग के गुर्गे कई बार सलमान को धमका चुके हैं. इस गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी वजह से एक्टर को महाराष्ट्र पुलिस ने Y+ सिक्योरिटी दी हुई. हाई सुरक्षा के बीच सलमान बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. इस बीच उनके लिए लॉरेंस से बदला लेने वाला एक शख्स सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते हुए कहा कि अगर सलमान को कुछ हुआ तो तेरी खैर नहीं.
ये भी पढ़ें- Karan Arjun Release: धरती का सीना फाड़कर आएंगे करण-अर्जुन, दोबारा रिलीज होगी शाहरुख-सलमान की फिल्म
लॉरेंस को मरवाने शख्स ने भेजे 5 हजार शूटर्स
ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो मे शख्स लॉरेंस बिश्नोई को ललकार रहा है. ये शख्स लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते हुए कह रहा है कि...सुन लॉरेंस बिश्नोई 2 हजार शूटर तेरे तैयार हैं तो 5 हजार शूटर मैंने भी मुंबई भेज रखे हैं. तेरा एक भी शूटर बचकर नहीं जाएगा. सलमान भाई को कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा लॉरेंस. तुम्हारी तो जेल में ही हत्या होगी.
यूपी के निवासी बताए जा रहे एक शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते हुए वीडियो बनाया है। इसने अपनी गैंग में 20 हजार शूटर्स के होने का दावा किया है। pic.twitter.com/yveZCpgyzS
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) October 27, 2024
वायरल हो गया वीडियो तो उड़ा मजाक
इस वीडयो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोगों ने लड़के का जमकर मजाक उड़ाया. यूजर्स ने कमेंट में लिखा, मान न मान झिंगुर पहलवान. ये आदमी अपने लिए मुसीबत मोल ले रहा है. लोगों ने उसपर गैंगस्टर का नाम लेकर पब्लसिटी बटोरने के आरोप लगाए.
कौन हैं लॉरेंस को धमकाने वाला ये शख्स ?
वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया. ये शख्स रायबरेली में थाना लालगंज के दीपेमऊ गांव का रहना वाला है. नाम है इमरान (27) जो लॉरेंस को वीडियो बनाकर धमका रहा था. पुलिस के अनुसार, युवक सेक्टर-5 तेलीबाग लखनऊ में रहता है. लखनऊ में रहकर पेटिंग का काम करता है. उसने नशे की हालत में यह वीडियो बनाया था. पुलिस मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई कर रही है.