मुकेश खन्ना ने खुद को बताया भीष्म पितामह, ट्रोलर्स से बोले- '160 साल का हूं फिर भी जवान हूं'

Shaktimaan: मुकेश खन्ना को इस उम्र में 'शक्तिमान' बनने को लेकर फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि मुकेश खन्ना भी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने हाल ही में नफरत फैलाने वालों पर पलटवार किया है और लंबा-चौड़ा नोट लिखकर अपनी भड़ास निकाली है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
fdv fd vfd

मुकेश खन्ना ने खुद को बताया भीष्म पितामह

Shaktimaan: मुकेश खन्ना ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया था. जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया गया कि 'शक्तिमान' (Shaktimaan) का दूसरा सीज़न आने वाला है. जिसमें फिर से मुकेश सुपरहीरो 'शक्तिमान' बनेंगे. हालांकि फैंस ने इस उम्र में मुकेश खन्ना को 'शक्तिमान' बनने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि मुकेश खन्ना भी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने हाल ही में नफरत फैलाने वालों पर पलटवार किया है और लंबा-चौड़ा नोट लिखकर अपनी भड़ास निकाली है.

Advertisment

मुकेश खन्ना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

मुकेश खन्ना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'उम्र क्या होती है ? उम्र सिर्फ़ नंबर्स होती है. उम्र वो होती है जो दिखती है. शक्तिमान की कोई उम्र नहीं.भीष्म पितामह की कोई उम्र नहीं. वो उम्र से नहीं जाने जाते. वो काम से जाने जाते हैं. लोग मुझे मेरी उम्र गिना रहे हैं. कह रहे हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं. इस उम्र में ये शक्तिमान बनना चाहता है. मैं ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार लोगों को बता दूं मेरी उम्र 160 साल है. मैंने भीष्म पितामह का रोल तब निभाया था जब मैं छोटा था.और 60 साल बाद मैंने शक्तिमान का रोल तब जिया जब मैं बड़ा हो गया था !!! ये कृतघ्न लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं. मैं इन्हें बता दूं कि मैं इन सबसे जवान हूं.भले मेरी उम्र 160 साल है. क्योंकि उम्र कुछ नहीं होती. वो सिर्फ़ नंबर होती है. तुम्हारी उम्र मुझसे कम होगी पर मैं तुमसे अधिक छोटा हूं, अधिक जवान हूं.क्योंकि उम्र काम से बनती है. विचारों से बनती है और मेरे विचार तुम सबसे ज़्यादा शुद्ध हैं और मैं तुमसे ज़्यादा अच्छे काम कर रहा हूं.' अब मुकेश खन्ना का ये पोस्ट इस वक्त सुर्खियों में है.

शक्तिमान फिल्म बनने की हुई थी अनाउंसमेंट

बता दें कि शक्तिमान के कपड़े दोबारा पहनें मुकेश जो वीडियो शेयर किया था वो उनके गाने का था. हाल ही में उनके यू-ट्यूब चैनल पर एक देशभक्ति सॉन्ग रिलीज़ किया गया है. जिसमें मुकेश, शक्तिमान वाले कॉस्ट्यूम में नज़र आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने शक्तिमान फिल्म की भी अनाउंसमेंट की थी. जिसे Sony Pictures के साथ मिलकर बनाने वाले थे. फिल्म का एक अनाउंसमेंट टीज़र भी आया था. मगर उसके बाद सालों साल इस पिक्चर को लेकर कोई अपडेट नहीं आया. अब तक तो फिल्म का लीड एक्टर ही फाइनल नहीं हो पाया है.   

ये भी पढ़ें- 11 साल के बेटे का शव देख टूटा एक्टर, भगवान की मूर्तियों को फेंका घर के बाहर

latest-news Mukesh Khanna On Shaktimaan Dress Mukesh Khanna Age Entertainment News in Hindi Mukesh Khanna Shaktimaan mukesh khanna news Shaktimaan Mukesh Khanna
      
Advertisment