Dhurandhar: फिल्म को बनाने में कितने साल लगे? जानिए कितने रुपये हुए थे खर्च

Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच चर्चा चल रही है कि, इस फिल्म को बनाने में कितने साल लगे? तो आइए जानते हैं इस फिल्म को बनाने में कितना समय और कितने पैसे लगे थे.

Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच चर्चा चल रही है कि, इस फिल्म को बनाने में कितने साल लगे? तो आइए जानते हैं इस फिल्म को बनाने में कितना समय और कितने पैसे लगे थे.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Mukesh Chhabra reveals Dhurandhar take one and half years to make film and finalize the casting

Photograph: (Jio studios)

Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है,और दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 9 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे दिग्गज सितारों से सजी इस फिल्म को बनाने में सिर्फ स्टार पावर ही नहीं, बल्कि कई सालों की प्लानिंग और गहरी मेहनत लगी है. फिल्म की भव्यता और दमदार प्रस्तुति इसके बड़े स्केल और भारी निवेश की ओर इशारा करती है.

Advertisment

कास्टिंग प्रक्रिया डेढ़ साल तक चली

आपको बता दें, रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को बनाने में लगभग 280 करोड़ रुपये का बजट लगा, जो कि रणवीर के करियर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. वहीं, फिल्म की कास्टिंग को लेकर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ाने हाल ही में बड़ा खुलासा किया. डायरेक्टर ने बताया कि धुरंधर की कास्टिंग प्रक्रिया करीब डेढ़ साल तक चली. हर किरदार के लिए सही अभिनेता चुनने में आदित्य धर ओर उनका टीम ने कोई जल्दबाजी नहीं की. मुकेश के मुताबिक, वो और आदित्य धर रोजाना घंटों बैठकर इस बात पर चर्चा करते थे कि कौन सा एक्टर किस रोल के लिए सबसे ज्यादा फिट बैठेगा. लेकिन मकसद साफ था कि दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना.

50-60 कलाकारों की लिस्ट तैयार थी 

मुकेश छाबड़ा ने ये भी बताया कि फिल्म के कई किरदारों के लिए ओटीटी ओर साउथ इंडस्ट्री के कलाकारों पर भी विचार किया गया था. रहमान डकैत जैसे अहम किरदार के लिए 50-60 कलाकारों की लिस्ट तैयार की गई, लेकिन आखिरकार अक्षय खन्ना को चुना गया. इसी तरह डोंगा ओर आलम के रोल के लिए कई ऑडिशन हुए. इस लंबी तैयारी, सोच समझकर की गई कास्टिंग और बड़े बजट ने ही ‘धुरंधर’ को आज साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का दबदबा, दूसरे वीकेंड में तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

Ranveer Singh akshaye khanna dhurandhar
Advertisment