Mufasa The Lion King Twitter Review: एडवेंचर से भरपूर है कहानी, फिल्म देखने के बाद रिव्यू में क्या बोले दर्शक?

Mufasa: The Lion King Twitter Review: मुफासा: द लायन किंग सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जिसमें मुफासा की कहानी देखने को मिली है. चलिए जानते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों का क्या कहना है.

Mufasa: The Lion King Twitter Review: मुफासा: द लायन किंग सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जिसमें मुफासा की कहानी देखने को मिली है. चलिए जानते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों का क्या कहना है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mufasa The Lion King Twitter Review

Mufasa: The Lion King Twitter Review

Mufasa: The Lion King Twitter Review: साल 2019 में आई फिल्म ‘The Lion King’ ‘Disney’ की सबसे बहतरीन एनिमेटिड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में दर्शकों ने सिम्बा की कहानी देखी थी. जो अपने पिता मुफासा की गद्दी को संभालने सालों बाद लौटता है, लेकिन वहां पहले से शेर 'स्कार ' का कब्जा होता है. इस फिल्म में मुसाफा की मौत हो जाती है. लेकिन मुफासा कि क्या कहानी होती है, इसके लिए फिल्म का दूसरा पार्ट  ‘Mufasa: The Lion King’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है.  जिसमें मुफासा की कहानी देखने को मिली है. चलिए जानते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों का क्या कहना है. 

Advertisment

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की शुरुआत होती है छोटा मुफासा जो अपने माता-पिता के रहता है, लेकिन  एक बाढ़ के दौरान वो माता पिता से दूर होकर भटक जाता है. फिर उसकी मुलाकात टाका से होती है जो उसे अपने घर ले जाता है. लेकिन टाका के पिता उससे नफरत करते हैं. फिर मुफासा और टाका की दोस्ती दिखाई गई है. फिर दोनों के रास्ते पर किरोस आता है जो एक विलेन है. फिर दनों कई मुसीबतों का समाना करना पड़ता है. दोनों के सामने क्या-क्या चुनौतियां आती हैं और वो कैसे इसे पार करते हैं. ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. बता दें, फिल्म में  मुफासा के किरदार को आवाज किंग खन ने दी है. आर्यन ने सिंबा तो वहीं अबराम ने मुफासा के छोटे वर्जन की डबिंग की है. 

क्या है फिल्म देखने वालों का रिव्यू

फिल्म रिलीज होने के बाद अपने सोशल मीडिया पर दर्शकों का रिव्यू आने लगा है. एक यूजर ने कहा- 'फिल्म को बहुत शानदार बनाया गया है, इसके विजुअल भी अच्छे हैं, आगे कहने को कुछ नहीं है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'बहुत खूब, मैं सदमे में हूं, #मुफासा एक गहरी भावनात्मक फिल्म है, जो बेहतरीन संगीत और अविश्वसनीय दृश्यों से भरपूर है.' वहीं, कुछ लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई, यूजर ने कहा- 'जानवर इंसानों की तरह व्यवहार क्यों कर रहे हैं? एक भी पशु वृत्ति नहीं, वे भूखे भी नहीं हैं. बेशक हम राष्ट्रीय भूगोल के वीडियो की उम्मीद नहीं कर रहे हैं लेकिन फिल्म असंबद्ध और अप्राकृतिक लगती है.' 

ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन का बदला लुक फैंस को नहीं आया रास, हेयरस्टाइल देख बोले- 'बूढ़ी लग रही...'

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Simba father Mufasa film Mufasa Trailer of Mufasa The Lion King मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment