M.S Dhoni farmhouse: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी किक्रेट की दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद भारत में किसी क्रिकेटर को फैंस का बेशुमार प्यार मिला है तो वो निसंदेह एम एस धोनी ही हैं. एम एस धोनी को उनके फैंस और दोस्त प्यार से ‘माही’ बुलाती हैं. हालांकि इस वक्त धोनी IPL में केकेआर से हारने को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं.
‘कैलाशपति' में धोनी जीते हैं लैविश लाइफ
धोनी की प्रोफेशनल लाइफ को छोड़ अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपने फार्म हाउस में बेहद ही स्टाइलिश लाइफस्टाइल जीते हैं. धोनी अपने परिवार के साथ जिस घर में रहते हैं उसका घर का नाम है ‘कैलाशपति.’ इस घर को अगर घर ना कहकर महल कहा जाए तो वह भी कुछ गलत नहीं होगा.
7 एकड़ में है फैला
पत्नी साक्षी और बेटी जिवा के साथ धोनी रांची स्थित अपने शानदार फार्महाउस में रहते हैं. यह फार्महाउस 7 एकड़ में फैला है. धोनी का फार्महाउस रांची के रिंग रोड़ में स्थित है. 2017 में धोनी अपने इस बेहद शानदार फार्महाउस में शिफ्ट हुए हैं. 7 एकड़ में बने फार्महाउस को धोनी ने अपनी पसंद और जरुरत के हिसाब से बनवाया और डिज़ाइन करवाया है.
लिविंग हॉल है बेहद शानदार
अब आपको दिखाते है धोनी का लिविंग हॉल, जो बेहद शानदार दिखता है. बड़े-बड़े झूमर, महंगे और आरामदायक सोफे, बेशकीमती कालीन, और लग्ज़री आर्ट पीसेज़ से सजे धोनी के लिविंग हॉल की भव्यता देखते ही बनती है.
धोनी के घर का ये कोना भी है बेहद खूबसूरत
धोनी के घर के कोने-कोने से भव्यता और आधुनिकता का संगम देखने को मिलता है. धोनी अपनी मेजबानी के लिए भी खासे मशहूर हैं. ये हैं धोनी की किंग साइज़ डाइनिंग टेबल. व्हाइट मार्बल टॉप वाली इस डायनिंग टेबल की चेयर्स भी बेहद स्टाइलिश है. एक साथ कई मेहमान यहां बैठकर खाना खा सकते हैं.
खूबसूरत गार्डन भी है बना
चारों तरफ से उनका घर हरे-भरे और बेहद खूबसूरत गार्डन से घिरा हुआ है. जहां तक नज़र दौड़ाए वहां तक प्रकृति का दिलकश नज़ारा देखने को मिलता है.अपने फार्महाउस में धोनी अलग-अलग किस्मों के फलों और फूलों के पेड़-पौधे लगवाए हुए हैं. दूर तक घास के हरे भरे मैदान देखने को मिलते हैं.
घर में है इनडोर स्टेडियम
धोनी ने अपने इस लैविश फार्महाउस में स्विमिंग पूल, जिम और कई तरह के स्पोर्टस के लिए इनडोर स्टेडियम भी बनवाए हैं.अपने घर की कई तस्वीरें और वीडियोज़ धोनी और साक्षी इंस्टाग्राम पर डालते हैं. इन वीडियोज़ में उन्हें अपने डॉग्स के साथ मस्ती करते, बाइक्स चलाते देखा जा सकता है.
काफी बड़ा है पार्किंग एरिया
ये है धोनी के घर का सबसे खास हिस्सा. धोनी बाइक्स और गाड़ियों के कितने शौकिन हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. अपने घर में धोनी ने गाड़ियों और बाइक्स के लिए सैपरेट पार्किंग भी बनवाई हुई. वीडियो के बैकग्राउंड में आप कांच के उस हॉल में उनकी लग्ज़री बाइक्स की झलक देख सकते हैं.कुल मिलाकर एम.एस.धोनी और साक्षी का घर किसी खूबसूरत सपने से भी ज्यादा खुबसूरत और शानदार है.
ये भी पढ़ें- ऋतिक ने की प्रियंका से मुलाकात, Krrish 4 की चर्चा के बीच कृष्णा मेहरा और प्रिया को साथ देख खुशी से झूमे फैंस