मौसमी चटर्जी ने मनोज कुमार को लेकर बताई ये बात, बोलीं- 'शूटिंग के मामले में समय के बहुत पाबंद थे'

बॉलीवुड के लीजेंडरी अभिनेता मनोज कुमार का बीते शुक्रवार (4 अप्रैल) को निधन हो गया. शनिवार को उनका दाह संस्कार किया गया. उन्हें याद करते हुए एवरग्रीन ब्यूटी मौसमी चटर्जी ने 'भारत कुमार' को लेकर कुछ बातें रिवील की है.

बॉलीवुड के लीजेंडरी अभिनेता मनोज कुमार का बीते शुक्रवार (4 अप्रैल) को निधन हो गया. शनिवार को उनका दाह संस्कार किया गया. उन्हें याद करते हुए एवरग्रीन ब्यूटी मौसमी चटर्जी ने 'भारत कुमार' को लेकर कुछ बातें रिवील की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
ewdfefef

Moushumi Chatterjee Recalls Her Shooting Days With Late Actor Manoj Kumar: इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार (4 अप्रैल) को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा में कई दिग्गज सेलिब्रिटीज समेत उनके जिगरी दोस्त भी मौजूद रहे. जिनमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान के पिता सलीम खान, राज मुराद, प्रेम चोपड़ा, सुभाष घई समेत अन्य प्रमुख हस्तियां भी शामिल हैं. अब, उन्हें याद करते बॉलीवुड इंडस्ट्री की फॉरएवर ब्यूटी मौसमी चटर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत रतन के साथ अपने काम के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए ढेर सारी बातें जाहिर की हैं.

Advertisment

'मनोज जी, शूटिंग के मामले में समय के बहुत पाबंद थे'

एक इंटरव्यू के दौरान जब मौसमी से मनोज कुमार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' को याद करते हुए मनोज जी को एक बेहतर डायरेक्टर कहकर संबोधित किया. मौसमी ने कहा 'मनोज जी, एक बहुत अच्छे निर्देशक थे और अगर समय कम भी होता या पर्याप्त नहीं भी होता तो भी वो इसे इस तरह से व्यवस्थित कर देते थे कि आपको कभी पता ही नहीं चलेगा कि उन्होंने यह सब कैसे मैनेज किया, वो एक बार में तीन-चार पेज के सीन शूट कर सकते थे, उन्हें रिहर्सल, लाइटिंग और कैमरामैन के लिए आधा दिन चाहिए होता था और फिर शॉट के लिए जाते थे, वो इस तरह के व्यक्ति थे, वाकई मनोज जी, शूटिंग के मामले में बहुत समय के पाबंद थे जिसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करते थे.'

जब मनोज कुमार हुए थे अभिनेत्री से गुस्सा

आगे बात करते हुए उसी फिल्म से सम्बंधित एक किस्से के बारे में मौसमी ने जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे मनोज कुमार ने नाराज होकर लता जी का गाना जो उन पर फिल्माया जाना था, जीनत अमान को दे दिया था.

मौसमी ने कहा 'जब मैं अपनी बड़ी बेटी के साथ गर्भवती थी, तो इंडस्ट्री में सभी ने ये सोचा कि मुझे अपने करियर में कोई दिलचस्पी नहीं है, उनमें से एक मनोज कुमार थे, चूंकि मैं गर्भवती थी, मनोज कुमार ने लता दीदी का गाना 'हाय हाय ये मजबूरी' जीनत अमान को दे दिया था, क्योंकि फिल्म में उनका किरदार बहुत ही ज्यादा परफेक्ट था और गाने की भाषा मेरे किरदार 'तुलसी' के लिए थी, लेकिन वो इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने वो उनके साथ फिल्मा लिया था, हालांकि इसके बावजूद भी उनके लिए मेरे प्रति बर्ताव हमेशा सरल और सहज रहा था.'

ये भी पढ़ें: 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Moushumi Chatterjee Manoj Kumar Manoj Kumar Films Moushumi chatterjee film Moushumi Daughter Moushumi Chatterjee Bollywood Manoj Kumar story Manoj Kumar life Manoj Kumar Passes Away Manoj Kumar Death Manoj Kumar superhit songs Manoj Kumar funeral Manoj Kumar last journey
      
Advertisment